Apple आईफोन-16 सीरीज लॉन्च : जानिए भारत में कितनी है कीमत और कौनसे हैं सबसे धांसू फीचर्स

एपल (Apple) ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं कि भारत में इस सीरीज के हैंडसेट्स की कीमत कितनी रखी गई है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली/कैलिफोर्निया:

एपल (Apple) ने अपने सबसे बड़े लॉन्चिंग इवेंट Apple Event 2024 में आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) को लॉन्च कर दिया है. iPhone 16 सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. आईफोन 16 सीरीज को हार्डवेयर अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है और नए हैंडसेट एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करेंगे. यह स्मार्टफोन भारत में भी उपलब्‍ध होंगे. एपल ने iPhone 16 सीरीज की कीमत और उसकी उपलब्धता को लेकर जानकारी दी है. 

iPhone 16, iPhone 16 Plus की भारत में क्‍या है कीमत?

भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगी. 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए आपको यह राशि चुकानी होगी. वहीं यह हैंडसेट 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 89,900 और 1,09,900 रुपये है. 

इसके साथ ही iPhone 16 प्लस मॉडल के 128GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. वहीं कस्‍टमर 512GB स्टोरेज वाले हैंडसेट को 1,19,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 16 और iPhone 16 Plus ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और व्हाइट कलर्स में 13 सितंबर से प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं यह हैंडसेट भारत में Apple ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से 20 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं. 

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की भारत में कीमत 

भारत में iPhone 16 Pro की कीमत 128GB वेरिएंट के लिए 1,19,900 रुपये है. वहीं इस हैंडसेट को 256GB, 512GB और 1TB की कॉन्फिगरेशन में भी खरीदा जा सकता है, जिनकी कीमत क्रमश:  1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये है. 

इसके साथ ही iPhone 16 Pro Max के 256GB मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये है, जबकि 512GB की कीमत 1,64,900 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही 1TB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है. 

Advertisement

एपल का कहना है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर में उपलब्ध होंगे और इसके प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे. ये हैंडसेट 20 सितंबर से एपल इंडिया और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्‍यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. 

आईफोन 16 सीरीज की ये हैं सबसे ख़ास बातें 

आईफोन 16 सीरीज में आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. एपल ने इसमें वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट दिया है. इसे Apple A18 चिप से ऑपरेट किया जा सकेगा और यह A16 चिप के मुकाबले में 30 फीसदी ज्‍यादा ताकतवर है. साथ ही इसमें आपको 2,000 निट्स ब्राइटनेस भी मिलेगी, जो गूगल इमेज लुकअप और चैट GPT इंटीग्रेशन को सपोर्ट करेगी. साथ ही नई सीरीज नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ पेश की गई है. इसके पिछले जनरेशन के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा मजबूत होने का दावा किया जा रहा है. 

Advertisement

इसके साथ एपल ने अपने यूजर्स के लिए कैमरे को पॉइंट करने और Apple इंटेलिजेंस के इस्तेमाल से विज़ुअल लुकअप के लिए नए डेडिकेटेड बटन को टच करने की परमिशन देगा. iPhone 16 में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है, जो मैक्रो फोटो कैप्चर करने के लिए होगा.  

एपल ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro चिपसेट दिया है. यह प्रोसेसर 3nm आर्किटेक्चर पर बना है. साथ ही इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन दिया गया है, जो हर सेकेंड 35 ट्रिलियन ऑपरेशन परफॉर्म कर सकता है. वहीं A18 Pro चिपसेट में 16 कोर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है. इसमें A17 Pro चिप की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ है.

Advertisement

कंपनी ने iPhone 16 Pro का डिजाइन iPhone 15 Pro जैसा ही है, लेकिन लेकिन बेजल्स पहले से कम हैं. नई सीरीज है तो एक नया बटन जोड़ा गया है, जो कैमरे के लिए डेटिकेटेड है. डिस्प्ले पहले से बड़ी है. इसमें आपको प्रो मोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मिलेगा. साथ ही Grade 5 Titanium बॉडी दी गई है. 

iPhone 16 में Apple Intelligence, लेकिन... 

iPhone 16 सीरीज के साथ Apple ने Apple Intelligence भी दिया है. यह एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI असिस्टेंट की तरह काम करेगा. गैलेरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में भी आप इसे यूज कर सकते हैं. यह फीचर आपको नोटिफिकेशन को की समरी तक दे देगा. Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है. एपल इंटेलिजेंस को फिलहाल उन देशों में उपलब्‍ध कराया जाएगा, जहां पर iOS 18 बीटा वर्जन है. भारत इसमें शामिल नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lebanon -Syria Pager Attack: हिज़्बुल्लाह को निशाना बना रहा इज़रायल? क्या है मंशा?