अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों के लीक होने से सुरक्षा को गंभीर खतरा : पेंटागन

मेघेर ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ, साथ ही साथ इसकी क्या संभावना है. इस तरह की जानकारी कैसे और किसे पहुंचाई जाती है, यह पता करने के लिए कदम उठाए गए हैं." 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लीक कई दस्तावेज यूक्रेन युद्ध से संबंधित थे. (फाइल)
वाशिंगटन:

संवेदनशील दस्तावेजों के लीक होने के मामले को लेकर अमेरिका में घमासान मच गया है. पेंटागन ने कहा है कि दस्तावेजों का लीक होना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है. इनमें से कई दस्तावेज यूक्रेन युद्ध से संबंधित हैं. दस्तावेज लीक होने की अमेरिका का न्याय विभाग जांच कर रहा है. लीक दस्तावेजों में न सिर्फ मूल्यांकन और खुफिया इंटेलीजेंस रिपोर्ट शामिल है, जो न सिर्फ यूक्रेन और रूस बल्कि अमेरिका के सहयोगियों के बेहद संवेदनशील विश्लेषणों को भी छूती है. 

सार्वजनिक मामलों के रक्षा सचिव के सहायक क्रिस मेघेर ने कहा, 'ऑनलाइन प्रसारित दस्तावेज' देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और गलत सूचना फैलाने की क्षमता रखते हैं.

मेघेर ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ, साथ ही साथ इसकी क्या संभावना है. इस तरह की जानकारी कैसे और किसे पहुंचाई जाती है, यह पता करने के लिए कदम उठाए गए हैं." 

हालिया दिनों में ट्विटर, टेलीग्राम, डिस्कॉर्ड और अन्य साइटों पर दस्तावेज़ों की दर्जनों तस्वीरें पाई गई हैं. हालांकि कुछ ने पिछले सप्ताह मीडिया का ध्यान आकर्षित करने से पहले अगर महीनों नहीं तो हफ्तों तक ऑनलाइन प्रसारित किया होगा. 

क्या दस्तावेज वास्तविक हैं? इस सवाल पर टिप्पणी करने से मेघेर ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि पेंटागन की एक टीम उसका आकलन कर रही है, लेकिन ध्यान देने की बात है कि ऑनलाइन प्रसारित तस्वीरें संवेदनशील जानकारी दिखाती हैं. 

उन्होंने कहा, "तस्वीरें यूक्रेन और रूस से संबंधित अभियानों के साथ अन्य खुफिया अपडेट्स पर हमारे वरिष्ठ नेताओं को दैनिक अपडेट प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रारूप जैसे दस्तावेजों के समान दिखाई देती हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ बदल दिया गया है."  

ये भी पढ़ें :

* अमेरिका के केंटकी सिटी में फायरिंग, अबतक 5 की मौत, 6 अस्पताल में भर्ती : पुलिस
* Viral Video: अचानक अस्पताल में धमक पड़ा Moose, लोगों में मची अफरा तफरी!
* चीन ने 'युद्ध अभ्‍यास' के नाम पर की ताइवान की 'हवाई नाकाबंदी', मिसाइलों से लैस लड़ाकू विमान भेजे

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: मुंबई में अचानक पलटी बाजी! | Maharashtra News | Syed Suhail
Topics mentioned in this article