"यूक्रेन पर परमाणु हमला 'गंभीर गलती' होगी..." : जो बाइडेन की रूस को चेतावनी

सामरिक परमाणु बम एक पारंपरिक बम होता है. इसमें रेडियोएक्टिव, बायोलॉजिकल और केमिकल होते हैं, जो बम के विस्फोट होते ही वातावरण में फैल जाते हैं और इससे भारी तबाही होती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को परमाणु हमला करने पर चेतावनी दी.
वाशिंगटन:

मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल एक गंभीर गलती होगी. पत्रकारों के सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा कि रूस एक अविश्वसनीय रूप से गंभीर गलती करेगा, अगर वह यूक्रेन के साथ युद्ध में सामरिक परमाणु हथियार का इस्तेमाल करता है. आपको बता दें कि रूस ने इसी सप्ताह कहा था कि यूक्रेन अपने ही क्षेत्र में सामरिक परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है.

सामरिक परमाणु बम एक पारंपरिक बम होता है. इसमें रेडियोएक्टिव, बायोलॉजिकल और केमिकल होते हैं, जो बम के विस्फोट होते ही वातावरण में फैल जाते हैं और इससे भारी तबाही होती है. अमेरिका और उसके सहयोगियों को संदेह है कि रूस खुद फाल्स फ्लैग ऑपरेशन (खुद हमला करना और नाम दूसरे देश का लगा देना) के तहत सामरिक परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है.

इसके बाद रूस को यूक्रेन पर पारंपरिक परमाणु बम के इस्तेमाल को सही ठहराने का मौका मिल जाएगा. अमेरिका और उसके सहयोगियों का मानना है कि रूस पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हार रहा है और इसी गुस्से में वह परमाणु हमला कर सकता है. बाइडेन ने कहा कि मैं इसकी गारंटी नहीं दे रहा हूं कि रूस की धमकी एक फाल्स फ्लैग ऑपरेशन है. हम नहीं जानते.

यह भी पढ़ें-

कार हटाने के लिए कहने पर गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो पर चार लोगों ने हमला किया, एक गिरफ्तार

दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर देश है भारत : अमेरिका

UK में अब ऋषि राज, जानें सुनक की कैबिनेट में किसे मिली जगह? कौन हुआ बाहर?

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या हम भारतीय लोकतंत्र में मना सकते हैं ऐसा जश्न?

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...