"अगर हमास ने ऐसा किया तो यह युद्ध कल खत्म हो जाएगा...": अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि आतंकवादी संगठन हमास नागरिकों के पीछे छिपना बंद करे, हथियार डाले और आत्मसमर्पण करे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कहा है कि आतंकवादी संगठन हमास नागरिकों के पीछे छिपना बंद करे, हथियार डाले और आत्मसमर्पण करे. बुधवार को अमेरिकी विदेश विभाग में एक प्रेस ब्रीफिंग में ब्लिंकन ने कहा कि कई देश चल रहे संघर्ष को खत्म करने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन यह कैसे संभव है कि हमलावर से कोई मांग की जाए?

अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्या कहा? 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि जो बात मेरे लिए चौंकाने वाली है वह यह है कि हमने कई देशों को इस संघर्ष को समाप्त करने का आग्रह करते हुए सुना है, जिसे हम सभी देखना चाहते हैं, लेकिन मैंने वस्तुतः किसी को भी यह कहते हुए नहीं सुना है कि हमास नागरिकों के पीछे छिपना बंद करे और हथियार डाल दे.  वह आत्मसमर्पण कर दे. अगर हमास ने ऐसा किया तो यह युद्ध कल खत्म हो जाएगा. यह एक महीने पहले, छह सप्ताह पहले हो गया होता, अगर हमास ने ऐसा किया होता तो. 

एंटनी ब्लिंकन ने उठाए सवाल

 एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि हमलावर से कोई मांग न की जाए और केवल पीड़ित से ही मांग की जाए. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकन की टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पर चल रही बातचीत से मिलती जुलती है जिसमें युद्ध को खत्म करने के लिए प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं. जाहिर तौर पर, हर कोई इस संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म होते देखना चाहेगा. युद्ध किसी के हित में नहीं है.  बताते चलें कि इजरायल को अमेरिकी सहयोग लगातार मिलता रहा है साथ ही राष्ट्रपति बाइडन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने समय-समय पर गाजा में कार्रवाई के दौरान आम लोगों को होने वाले नुकसान को कम से कम रखने की अपील की है. 

कब से चल रही जंग?
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है. हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद जंग शुरू हुई. जंग में अब तक करीब 20,000  फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: तनाव में पूरी टीम, लेकिन Haris Rauf ने दिखाया दिल! फैन गर्ल के साथ क्या हुआ?
Topics mentioned in this article