'पैगंबर मोहम्मद के अपमान' मामले में UN ने सभी धर्मों के सम्मान की दिलाई याद, Pakistani पत्रकार ने किया था सवाल

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों (remarks on Prophet Mohammad) का कई मुस्लिम देशों (Muslim Countries) ने विरोध किया है. इस बीच, भाजपा (BJP) ने नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) को रविवार को निलंबित कर दिया और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को निष्कासित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India में Prophet Mohammad के खिलाफ हुईं कथित अपमानजनक टिप्पणियों पर UN से आई प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र:

पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर कई मुस्लिम देशों की कड़ी प्रतिक्रिया (Strong reaction from Muslim countries) के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Secretary-General of the United Nations Antonio Guterres) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संगठन सभी धर्मों के प्रति सम्मान (Respect to all religion) और सहिष्णुता (Tolerance) को दृढ़ता से प्रोत्साहित करता है. पाकिस्तान (Pakistan) के एक पत्रकार ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) द्वारा की गई टिप्पणियों की कई मुस्लिम देशों की ओर से निंदा किए जाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (Stephane Dujarric) ने यह बयान दिया. 

दुजारिक ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने इससे संबंधित खबरें देखी हैं. मैंने टिप्पणियां भी देखी हैं. मैं आपको बता सकता हूं कि हम सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता के भाव को दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं.''

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों का कई मुस्लिम देशों ने विरोध किया है. इस बीच, भाजपा ने शर्मा को रविवार को निलंबित कर दिया और जिंदल को निष्कासित कर दिया.

Advertisement

इससे पहले, कतर (Qatar) , ईरान (Iran) और कुवैत (Kuwait) ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेता की विवादित टिप्पणियों को लेकर रविवार को भारतीय राजदूतों को तलब किया था. खाड़ी क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी.

Advertisement

टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के विरोध के बीच भाजपा ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और उसे किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार्य नहीं है.

Advertisement

कूटनीतिक विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कतर और कुवैत में भारतीय दूतावास के प्रवक्ताओं ने रविवार को कहा कि राजदूतों ने स्पष्ट किया है कि ‘‘ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते. ये संकीर्ष सोच वाले तत्वों के विचार हैं.''

Advertisement

इंडोनेशिया, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन और अफगानिस्तान भी सोमवार को उन मुस्लिम देशों में शामिल हो गए, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियों की निंदा की और सभी धार्मिक आस्थाओं का सम्मान किए जाने की अहमियत पर जोर दिया,

Featured Video Of The Day
America में क्यों मंगलवार को होती है Voting? जानिए क्या है History?