अमेरिका में खालिस्तानी आतंकियों का काल बनेंगे ट्रंप... हिंदू संगठन के नेता ने क्या बताया

अमेरिका के रिपब्लिकन हिंदू संगठन के एक नेता ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत भारत के फायदे में होगी. इस संगठन के नेता ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पाकिस्तान की समर्थक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका में अब से कुछ देर बाद ही राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंश शुरू हो जाएगी.वोटिंग से पहले एक अमेरिकी नेता ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.अमेरिका में रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वे भारत-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में काम करेंगे. इसके साथ ही शलभ ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप खालिस्तानी अलगाववादियों पर कार्रवाई करेंगे.

कुमार ने समाचार ऐजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद खालिस्तानियों पर उनका रुख कनाडा के पीए जस्टिन ट्रूडो के रुख को भी नरम कर सकता है.इससे भारत-कनाडा के रिश्तों में आई तल्खी को कम करने की दिशा में भी मदद मिलेगी.इस अमेरिकी नेता ने ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की दोस्ती की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अगले चार साल शानदार होंगे.

कमला हैरिस को बताया पाकिस्तान परस्त

कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि उनकी नीतियां भारत के खिलाफ और पाकिस्तान का समर्थन करने वाली हैं.कुमार ने अमेरिकी चुनावी में भारतीय-अमेरिकियों वोटरों का महत्व बताते हुए कहा कि इस चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों के वोट आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव 2016 की तुलना में ज्यादा करीबी है.उन्होंने कहा कि सात स्विंग स्टेट में हिंदू और भारतीय वोट निर्णायक होंगे.

Advertisement
तमिलनाडु के एक मंदिर में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना करते लोग. हैरिस की मां तमिलनाडु की रहने वाली हैं.

तमिलनाडु के एक मंदिर में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना करते लोग. हैरिस की मां तमिलनाडु की रहने वाली हैं.

Advertisement



अमेरिकी राष्ट्रपति के इस चुनाव को इतिहास का सबसे करीबी मुकाबला बताया जा रहा है.इसमें अंतिम घंटे तक पता नहीं चल पाया है कि कौन आगे हैं और कौन पीछे. दोनों दल अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं.मतदान शुरू होने से पहले अर्ली वोटिंग में सात करोड़  से अधिक लोगों ने मतदान कर दिया है.राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग सुबह छह बजे शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगी. इसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी.

Advertisement

 रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन क्या काम करता है

रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की सफलता को देखते हुए रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन (Republican Hindu Coalition) की स्थापना 2015 में की गई थी. इस संगठन का मकसद हिंदू-अमेरिकी समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं के बीच पुल का काम करना है. अमेरिका में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, कैरेबियन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और यूरोप के अलग-अलग हिस्सों से आचे हैं. इसके अलावा सिख, जैन और बौद्ध भी शामिल हैं,ये सभी धर्म भारत में ही पैदा हुए थे. आरएचसी रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने जैसे विषयों पर चर्चा करता है. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा हितों का ध्यान रखा जाता है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें :अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : कब तक पता चलेगा कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में कौन जीता चुनाव

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking
Topics mentioned in this article