अमेरिका में किराए पर मुर्गियां क्यों पाल रहे हैं लोग, बर्ड फ्लू से इसका क्या है कनेक्शन

इन दिनों में अमेरिका में अंडे की कीमते आसमान छू रही हैं. एक दर्जन अंडे की कीमत करीब 10 डॉलर तक पहुंच गई है. इससे परेशान लोग अंडों के लिए अब किराए पर मुर्गियां लाकर उन्हें पाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप ने आज कांग्रेस को संबोधित किया. दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भाषण था.इस दौरान ट्रंप ने देश में अंडों की बढ़ती कीमतों के लिए अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हम अंडों की कीमतों को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अमेरिका में अंडे की बढ़ती कीमतों के पीछे बर्ड फ्लू का हाथ माना जा रहा है. इससे लड़ने के लिए ट्रंप प्रशासन ने एक अरब डॉलर की योजना का ऐलान पिछले दिनों किया था. इस बीच अमेरिका में अंड की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों ने अंडों के लिए किराए पर मुर्गियां लेना शुरू कर दिया है. 

अमेरिका में बर्ड फ्लू का असर

बुधवार को वॉलमार्ट पर एक दर्जन अंडे की कीमत.

अमेरिका में इन दिनों बर्ड फ्लू के नाम से मशहूर एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का प्रकोप है.इस वजह से वहां लाखों मुर्गियों को मारना पड़ा है. इसकी वजह से अंडे की कीमतें आसमान पर पहुंच गई गई हैं.वॉलमार्ट की बेवसाइट पर एक दर्जन अंडे की कीमत आठ डॉलर 12 सेंट है. इसी साल जनवरी में एक दर्जन अंडे की कीमत पांच डॉलर से कम थी. वहीं अगस्त 2023 में एक दर्जन अंडे की कीमत2.04 डॉलर थी. यानी की अगस्त 2023 के बाद से अंडे की कीमतें करीब चार गुना बढ़ चुकी हैं. 

इसका परिणाम यह हुआ है कि लोगों ने अंडे की कीमतों को कम करने के टिकाउ समाधान खोजना शुरू कर दिया है. लोग किराए पर मुर्गियां लाकर उसे पाल रहे हैं.किराए पर मुर्गियां उपलब्ध कराने वाले रेंट दी चिकेन के मुताबिक वो छह महीने के लिए मुर्गियां किराए पर देते हैं. ये मुर्गियां इतनी बड़ी होती हैं कि वो अंडे दे सकें. इससे लोगों को उनके बड़े होने का इंतजार भी नहीं करना पड़ता है. अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस के मुताबिक पिछले साल अक्तूबर के मुकाबले मुर्गियों और उनके खाने की डीमांड दो गुना बढ़ गई है. एक स्वस्थ मुर्गी एक हफ्ते में एक दर्जन तक अंडे दे देती है. 

Photo Credit: Rent the Chicken

अमेरिका में कितना सस्ता है मुर्गियां पालना

इस कंपनी ने अपनी बेवसाइट पर वॉशिंगटन डीसी के लिए जो प्लान दिया है, उसके मुताबिक वह अप्रैल से अक्तूबर या मई से नवंबर तक के लिए मुर्गियां किराए पर उपलब्ध कराएगी.वह 495 डॉलर के किराए पर दो मुर्गियां उपलब्ध कराएगी. हर मुर्गी एक हफ्ते में आठ से 14 तक अंडे देगी. इस पैकेज में कंपनी मुर्गियों के लिए खाना और दरबा उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही वो अन्य सामान के साथ मुर्गियों के लिए खाना और उनकी देखभाल कैसे करें इस पर एक किताब भी देगी. आज के हिसाब से देखें तो बाजार से अंडे खरीदने की जगह किराए पर मुर्गियां पालना और उनका अंडा खाना अमेरिका के लोगों के लिए ज्यादा सस्ता सौदा बन गया है. इसलिए वहां लोग बाजार से अंडा खरीदने की जगह किराए पर मुर्गियां पालने और उनका अंडा खाने को तरजीह दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: यूक्रेन का 'बिग ब्रदर', रूस पर नरम, भारत को सुनाया.... ट्रंप के संबोधन में इन 7 देशों के लिए क्या संदेश?

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping की मुलाकात, बदलने लगे Trump के सुर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article