US में Pakistan के राजदूत Masood Khan के 'आतंकी संबंधों' की हो जांच, US की सुरक्षा को बने खतरा : अमेरिकी सांसद

‘अमेरिका (US) की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारी सरकार राजदूत खान के संबंध में किसी संभावित उल्लंघन की जांच करें. वह साफ तौर पर आतंकवादियों का समर्थन करते हैं."- अमेरिकी सांसद

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
US में पाकिस्तान के राजदूत Masood Khan को आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाला बताया जाता है
इस्लामाबाद/वॉशिंगटन:

अमेरिका (US) में पाकिस्तान (Pakistan) के राजदूत मसूद खान (Masood Khan) के लिए आतंक (Terrorism) से जुड़े होने के मुद्दे पर मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अब अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने उन आरोपों की जांच कराने की मांग की है जिसमें कहा गया था कि अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के तौर चुने गए मसूद खान के आतंकवादियों और इस्लामिक संगठनों से ताल्लुक हैं. पाकिस्तान ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी सरकार ने वाशिंगटन में राजदूत के तौर पर खान के नामांकन को मंजूरी दे दी है. 

लेकिन इससे पहले अमेरिका में विपक्षी अमेरिकी पार्टी रिपब्लिकन के सांसद स्कॉट पेरी (Scott Perry) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर मसूद खान ( Masood Khan)  का राजनयिक परिचयपत्र अस्वीकार करने का आग्रह किया था. साथ ही स्कॉट पेरी ने मसूद खान को क्षेत्र में अमेरिका (America) और भारत (India) के हितों को कमजोर करने के लिए काम करने वाला शख्स भी करार दिया था.

 प्रतिष्ठित अमेरिकी सांसद ने मसूद खान को ‘‘आतंकवादियों का सच्चा हमदर्द'' करार दिया था. पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ‘‘राष्ट्रपति'' रहे खान को नवंबर में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर नामित किया गया था.

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड, सांसद स्कॉट पेरी, डब्ल्यू ग्रेगरी स्ट्यूब और मैरी ई मिलर ने नौ मार्च को लिखे पत्र में कहा कि पाकिस्तानी शासन के साथ जुड़े घरेलू तत्वों के साथ खान के घनिष्ठ संबंध गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.

तीनों सांसदों ने कहा, ‘‘अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारी सरकार राजदूत खान के संबंध में विदेश एजेंट पंजीकरण कानून (फारा) के किसी संभावित उल्लंघन की जांच करें. वह साफ तौर पर आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और यह प्रशासन उन्हें राजनयिक वीजा देना चाहता है तो अमेरिकी लोग कम से कम विस्तृत जांच और जवाब देने की हमारी सरकार से उम्मीद करते हैं.''

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अपनी सरकार के एजेंटों के तौर पर अमेरिकी तत्वों का इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि 2011 में वर्जीनिया के कार्यकर्ता गुलाम नबी फाई पर अमेरिकी अभियोजकों ने पाकिस्तानी सरकार के गुप्त एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, ‘‘फाई ने दोष स्वीकार किया था.''

Advertisement

तीनों सांसदो ने पत्र में कहा, ‘‘मसूद खान अमेरिका में भारत को हाशिए पर लाने के पाकिस्तान के प्रयासों से करीबी रूप से जुड़े हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Madhuru Dixit का Fitness Mantra!
Topics mentioned in this article