अमेरिका : टेक्सास में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, 7 की मौत

पुलिस अधीक्षक माल्डोनाडो ने बताया कि घटना मैक्सिकन सीमा के पास ब्राउन्सविले शहर (City ​​of Brownsville) में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक एसयूवी कार (suv car) बस स्टाफ पर खड़े लोगों को रौंदते हुए चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अमेरिका के टेक्सास में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.
ब्राउन्सविल (अमेरिका):

अमेरिका के टेक्सास (Texas) में रविवार को बस स्टाप पर खड़े लोगों को बेकाबू कार ने कुचल दिया, जिसमें 7 सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मैक्सिकन सीमा के पास ब्राउन्सविले शहर (City ​​of Brownsville) में स्थानीय समयानुसार रविवार शाम को लगभग 08:30 बजे हुई. पुलिस (Police) ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों में अधिकांश वेनेज़ुएला के पुरुष थे. 

पुलिस अधीक्षक माल्डोनाडो ने बताया कि हमने सीसीटीवी वीडियो में देखा कि एक एसयूवी रेंज रोवर तेज गति से सामने से आ रही है और लोगों को रौंदते हुए चली गई. ब्राउन्सविले पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट मार्टिन सैंडोवल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ड्राइवर को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उसका ड्रग और अल्कोहल परीक्षण चल रहा है. अमेरिकी सीमा सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में ब्राउन्सविले शहर में अवैध प्रवासी आगमन में तेजी से वृद्धि देखी गई है. माल्डोनाडो ने एपी द्वारा उद्धृत स्थानीय मीडिया को बताया कि पिछले दो महीनों में ओजानम केंद्र, एक रात आश्रय जो 250 लोगों को रख सकता है, एक दिन में 380 लोगों को संभाल रहा है.

टेक्सास में पिछले दो दिन में दूसरी बड़ी वारदात
टेक्सास में पिछले दो दिनों में यह दूसरी बड़ी वारदात हुई है, जब लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. एक दिन पहले टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल गोलीबारी हुई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया था. गोलीबारी में सात लोग घायल हुए थे. घायलों में कई बच्चे भी शामिल थे. टेक्सास के एलन में एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में संदिग्ध हमलावर ने गोलीबारी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संदिग्ध शूटर को मार गिराया था.

Advertisement

यह भी पढ़े :

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News