अमेरिका : पुलिस ने की हाथ में प्लास्टिक का फॉर्क लिए शख्स की हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना

मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस इस इमारत में तब गई जब किसी ने आपातकालीन नंबर पर एक गोदाम में "घातक हथियार से हमला होने" की सूचना देने के लिए फोन किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका ने पुलिस ने शख्स की गोली मारकर की हत्या
नई दिल्ली:

अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस अधिकारी ने एक शख्स की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी है क्योंकि उसने अपने हाथ में एक प्लास्टिक का फॉर्क पकड़ा हुआ है. इस घटना का अब वीडियो जारी किया गया है. पुलिस ने मृतक की पहचान मैककैनी के रूप में की है. कहा जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गोदाम में एक शख्स संदिग्ध हालत में घूम रहा है. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.

इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह पुलिस वाले जब उस शख्स को अपनी तरफ आते देखते हैं तो पहले उसे अपने दोनों हाथ ऊपर करने को कहते हैं. शख्स पुलिस की बात मानते हुए अपने दोनों हाथ ऊपर करता है और पीछे की तरफ मुड़ता है. उसके बाद वह फिर मुड़ता है और पुलिस की तरफ बढ़ता है. इस दौरान उसके हाथ में एक प्लास्टिक का फॉर्क (प्लास्टिक का चम्मच) दिखता है. 

पुलिस जैसे ही उसके हाथ में फॉर्क देखती है वो उसे रुकने के लिए कहते ही. लेकिन शख्स पुलिस की तरफ बढ़ता रहता है. इसके बाद पुलिस के अधिकारी उसे गोली मार देते. इस वीडियो में आगे दिख रहा है कि किस तरह से गोली फायर करने के बाद पुलिस के कई अधिकारी उस शख्स को पकड़कर गिरा देते हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है पुलिस इस इमारत में तब गई जब किसी ने आपातकालीन नंबर पर एक गोदाम में "घातक हथियार से हमला होने" की सूचना देने के लिए फोन किया था. कॉल करने वाले ने कहा कि यह व्यक्ति नशीली दवाओं या शराब के नशे में है और वहां के मालिक को डंडे से धमका रहा है. इस घटना में गोदाम के किसी भी कर्मचारी या पुलिस को चोट नहीं आई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?
Topics mentioned in this article