'पाकिस्तान न जाएं': अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जानें कारण

अमेरिका की और से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, " आतंकवादी परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक आकर्षणों, स्कूलों, अस्पतालों, पूजा स्थलों और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं. आतंकवादियों ने अतीत में अमेरिकी राजनयिकों और राजनयिक सुविधाओं को निशाना बनाया है." 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका ने दी बलूचिस्तान,खैबर पख्तूनख्वा समेत भारत-पाक सीमा के पास यात्रा नहीं करने सलाह.
वॉशिंगटन:

अमेरिका ने आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों तथा बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा न करने की चेतावनी देते हुए एक परामर्श जारी किया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को यात्रा संबंधी परामर्श जारी किया. परामर्श में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में आतंकी गतिविधियां और सशस्त्र संघर्ष हो सकते हैं, इसलिए लोगों को पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करना चाहिए. यात्रा परामर्श में अमेरिकियों से आतंकवाद के कारण बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की यात्रा न करने को भी कहा गया है.

एडवाइजरी में कहा गया है, आतंकवाद और चरमपंथी तत्वों द्वारा जारी हिंसा के कारण नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय सैन्य और पुलिस ठिकानों पर अंधाधुंध हमले हुए हैं. आतंकवादी परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक आकर्षणों, स्कूलों, अस्पतालों, पूजा स्थलों और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं. आतंकवादियों ने अतीत में अमेरिकी राजनयिकों और राजनयिक सुविधाओं को निशाना बनाया है." 

इस्लामाबाद में हाई अलर्ट

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हाई अलर्ट जारी किया गया है. 'रेड जोन' के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार तड़के पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा (केपी) सीमा पर एक चेक पोस्ट पर आतंकवादियों के हमले के बाद यह फैसला लिया. संघीय राजधानी, विशेषकर रेड जोन, जिसमें - राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री भवन, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली, पाकिस्तान की सीनेट, विदेश कार्यालय, राजनयिक एन्क्लेव, पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवन शामिल हैं - को सील कर दिया गया. वहां जाने वाले सभी मार्गों को भी अगले नोटिस तक बंद कर दिया गया है.

Advertisement

पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत की सीमा पर लखानी चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों पर दिन में एक बड़े आतंकी हमले के कुछ घंटों बाद खतरे की चेतावनी जारी की गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब 15 से 20 आतंकवादियों ने रॉकेट लांचर और अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए चेकपोस्ट पर सुबह-सुबह हमला किया.

Advertisement

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हमलावर कई दिशाओं से छोटे-छोटे समूहों में पोस्ट की ओर बढ़े, लेकिन थर्मल इमेजिंग कैमरों के जरिए उनका पता लगा लिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मशीनगनों और मोर्टार फायर से जवाब दिया, जिससे हमलावरों को पीछे हटना पड़ा."

Advertisement

सुरक्षा चौकी को आतंकवादियों ने कई बार निशाना बनाया है, जिसमें इस सप्ताह हुए दो हमले में शामिल है. पिछले साल भी चौकी पर कब्जा करने की कई कोशिशें की गई थीं. पंजाब पुलिस के महानिदेशक उस्मान अनवर ने कहा, "पंजाब पुलिस ने अब तक सीमा चौकियों पर 19 ऐसे हमलों को सफलतापूर्वक विफल किया है." उन्होंने कहा, "हमारे सतर्क अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि ये तत्व अपने नापाक मंसूबों में नाकाम हो जाएं." हमले के बाद से संघीय राजधानी के साथ-साथ पूरे प्रांत में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Team India की शानदार जीत पर Dubai Cricket Stadium के बाहर जश्न का माहौल