बांग्लादेश जा रहे अमेरिकियों को ट्रंप की चेतावनी- ‘फिर से सोचें’, चटगांव हिल जाने की मनाही

अमेरिका ने बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों के लिए लेवल 3 एडवाइजरी जारी की है. इसका मतलब है कि यात्रा पर फिर से विचार करें, अगर यात्रा रोकना एकदम संभव नहीं हो तब ही यात्रा करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका ने बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों के लिए लेवल 3 एडवाइजरी जारी की है. अमेरिका जब किसी देश की यात्रा के लिए अपने नागरिकों को लेवल 3 एडवाइजरी जारी करता है तो उसका मतलब होता है कि यात्रा पर फिर से विचार करें, अगर यात्रा रोकना एकदम संभव नहीं हो तब ही यात्रा करें. इसके अलावा बांग्लादेश के अंदर आने वाले चटगांव हिल के लिए अमेरिका ने लेवल 4 एडवाइजरी जारी की है यानी यहां की यात्रा को पूरी तरह मना कर दिया गया है.

अमेरिका ने अपने नागरिकों से क्या कहा?

अमेरिका में ऐसी एडवाइजरी अमेरिकी राज्य विभाग, कांसुलर मामलों का ब्यूरो जारी करता है. इसने एडवाइजरी में लिखा है कि "2024 की गर्मियों के बाद से, अंतरिम सरकार के गठन के साथ बांग्लादेश में नागरिक अशांति और हिंसक झड़पें काफी हद तक कम हो गई हैं. लेकिन समय-समय पर हिंसक झड़पों की संभावना के साथ विरोध प्रदर्शन जारी रहता है. कभी भी स्थितियां बदल सकती हैं. अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि वे सभी सभाओं (बांग्लादेश में एक साथ जमा होने से) बचें, यहां तक ​​कि शांतिपूर्ण सभाओं से भी, क्योंकि वे कम या बिना किसी चेतावनी के हिंसक हो सकते हैं."

"यात्रियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जेबकाटने जैसे छोटे-मोटे अपराध के प्रति सचेत रहना चाहिए. इसके अलावा, डकैती, चोरी, हमले और अवैध ड्रग्स की तस्करी जैसे अपराध बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में सबसे अधिक आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं, लेकिन ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि विदेशियों को उनकी राष्ट्रीयता के कारण निशाना बनाया जाता है. ये अपराध स्थितिजन्य, समय और स्थान पर आधारित होते हैं. बांग्लादेश में आतंकवादी हमलों और अन्य गतिविधियों सहित आतंकवादी हिंसा का खतरा है. जोखिमों के कारण, बांग्लादेश में काम करने वाले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को राजनयिक एन्क्लेव के बाहर ढाका के भीतर गैर-आवश्यक यात्रा से प्रतिबंधित किया गया है."

Advertisement

चटगांव हिल के लिए अलग से लेवल 4 एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें लिखा गया है, "खगराचारी, रंगमती और बंदरबन हिल ट्रैक्ट जिले (सामूहिक रूप से चटगांव हिल ट्रैक्ट के रूप में जाने जाते हैं) कभी-कभी सांप्रदायिक हिंसा, अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अन्य सुरक्षा जोखिमों का अनुभव करते हैं. इस क्षेत्र में अपहरण की घटनाएं हुई हैं, जिनमें घरेलू या पारिवारिक विवादों से प्रेरित अपहरण और धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों को निशाना बनाना शामिल है. अलगाववादी संगठन और राजनीतिक हिंसा भी क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा करते हैं, और आईईडी विस्फोट और सक्रिय गोलीबारी की घटनाएं भी हुई हैं."

Advertisement

"यदि आप इन क्षेत्रों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो बांग्लादेश सरकार के गृह मंत्रालय के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय से पहले से अनुमति लेनी आवश्यक है. जोखिमों के कारण, बांग्लादेश में काम करने वाले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को इस क्षेत्र में यात्रा करने से प्रतिबंधित किया गया है. किसी भी कारण से इन क्षेत्रों की यात्रा न करें."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 12 May को होने वाली भारत-पाकिस्तान DGMO मुलाकात में किन मुद्दों पर होगी बात?
Topics mentioned in this article