"अमेरिका बन रहा 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश...", अदालत में पेशी से पहले बोले ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री को यह पैसा ट्रंप के साथ उसके कथित संबंधों पर चुप रहने के एवज में दिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप इस मामले में खुद के बेगुनाह होने का दावा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मैनहेट्टन की अदालत में पेश होंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
न्यूयॉर्क:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अदालत में अपनी पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा. इस ईमेल में उन्होंने दावा किया कि यह उनकी गिरफ्तारी से पहले का आखिरी ईमेल है. साथ ही उन्होंने लिखा कि अमेरिका 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश बनता जा रहा है. ट्रंप को पॉर्न फिल्म की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 1,30,000 डॉलर देने के मामले में लगे आपराधिक आरोपों पर आज मैनहट्टन की एक अदालत में पेश होना है. अदालत में पेशी से कुछ घंटे पहले अपने समर्थकों को भेजे गए ईमेल के विषय (सब्जेक्ट) वाले खाने में ट्रंप ने लिखा कि मेरी गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ईमेल.

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप है कि पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्री को यह पैसा ट्रंप के साथ उसके कथित संबंधों पर चुप रहने के एवज में दिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप इस मामले में खुद के बेगुनाह होने का दावा करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ईमेल में आगे लिखा कि आज, हम अमेरिका में न्याय के हुए नुकसान का शोक मना रहे हैं. आज वह दिन है जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने पर भी गिरफ्तार करता है.  ई-मेल में उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें मिले सभी दान, समर्थन और प्रार्थनाओं से मैं अभिभूत हूं. जो हो रहा है उसे देखना दुखद है- मेरे लिए नहीं,बल्कि हमारे देश के लिए. 

ट्रंप ने अभियोग लगाए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में समर्थन के रूप में 40 लाख डॉलर से अधिक जुटाए. हमारा राष्ट्र मार्क्सवादी तीसरी दुनिया का देश बनता जा रहा है जो असहमति को अपराध बताता है और अपने राजनीतिक विरोधी को कैद करता है. लेकिन अमेरिका में उम्मीद मत खोइए! हम एक ऐसे राष्ट्र हैं जिसने दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की, दो विश्वयुद्ध जीते, और जिसके नागरिक ने चाँद पर सबसे पहले कदम रखा. ट्रंप ने लिखा कि हमारा आंदोलन बहुत आगे निकल चुका है. और मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हम एक बार फिर जीतेंगे और 2024 में फिर व्हाइट हाउस पहुंचेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर क्या बोले Omar Abdullah?
Topics mentioned in this article