नहीं रुक रही टैरिफ वॉर, ट्रंप ने चीन पर दागी 145 पर्सेंट वाली मिसाइल

अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया है. यह वृद्धि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश के तहत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया है. यह वृद्धि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए आदेश के तहत हुई है, जिसके अनुसार चीन से आयातित कम मूल्य वाले पैकेजों पर अलग से टैरिफ बढ़ाया गया है.

कई देशों से आयातित वस्तुओं पर नए करों को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, इस आदेश में चीन से आयातित वस्तुओं पर नए टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया गया है. यह वृद्धि फेंटेनाइल आपूर्ति श्रृंखला में चीन की कथित भूमिका के कारण वर्ष की शुरुआत में लगाए गए 20% अतिरिक्त शुल्क के अतिरिक्त है.

इस्पात और एल्युमीनियम आयात जैसे उत्पादों के साथ-साथ ऑटोमोबाइल को भी शामिल नहीं किया गया है, जिन पर ट्रम्प ने अलग-अलग व्यवस्थाओं के तहत 25 प्रतिशत का अलग-अलग टैरिफ लगाया था.

टैरिफ से हो रही कमाई के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया है कि अमेरिका टैरिफ लगाकर रोजाना दो बिलियन डॉलर कमा रहा है. हालांकि, इससे दुनिया के दूसरे देशों को नुकसान हो रहा है. लेकिन इस तरह, अमेरिका का खजाना पूरा भर रहा है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार पर समझौता भी संभव है. ट्रंप ने कहा, "चीन एक समझौता करना चाहता है लेकिन वे नहीं जानते कि इसे करना कैसे है." वहीं ट्रंप के अधिकारियों ने कहा है कि वे अन्य देशों के साथ बातचीत को प्राथमिकता देंगे क्योंकि वियतनाम, जापान, साउथ कोरिया और अन्य देश सौदेबाजी की कोशिश करने के लिए तैयार हैं.

Featured Video Of The Day
BMC Election: Owaisi की वायरल पार्षद का क्या है विजन? | Sehar Sheikh | Mumbai | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article