अमेरिका : बम की सूचना के बाद कई राज्यों में सरकारी इमारतों को खाली कराया गया

कई राज्यों के अधिकारियों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कई राज्यों की राजधानियों में नाकाबंदी कर दी गई और एक दिन बाद फिर से सरकारी इमारतों को खाली कराने की यह ताजी घटना सामने आयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमेरिका के कई राज्यों की सरकारी इमारतों को बम की सूचना के बाद खाली करा दिया गया, जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर लगातार दूसरे दिन काम में बाधा उत्पन्न हुई. मिसिसिपी कैपिटल, अरकांसस, हवाई, मेन, मोनटाना और न्यू हैम्पशायर में स्थित अदालत परिसरों को खाली कराकर तलाशी ली गई लेकिन तत्काल कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद इमारतों को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया.

कई राज्यों के अधिकारियों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कई राज्यों की राजधानियों में नाकाबंदी कर दी गई और एक दिन बाद फिर से सरकारी इमारतों को खाली कराने की यह ताजी घटना सामने आयी. सरकारी इमारतों में बम होने की ये धमकियां हाल के दिनों में अधिकारियों के घरों पर गोलीबारी की झूठी खबरों के बाद आई हैं.

जैक्सन के मिसिसिपी में अधिकारियों ने कहा कि राज्य के सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र को खाली करा लिया और खोजी कुत्तों को इमारत के चारों ओर फैला दिया. एफबीआई ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को 'कई फर्जी घटनाओं' की जानकारी मिली.

एफबीआई के जैक्सन भाग के प्रवक्ता मार्शे लॉसन ने एक बयान में बताया, ''एफबीआई इन फर्जी धमकियों को बहुत गंभीरता से लेती है क्योंकि यह बेगुनाह लोगों के जीवन को खतरे में डालती है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Marriage: Bageshwar Baba की शादी में शामिल होंगे PM Modi? दिया ये जवाब