अमेरिका : टस्केगी यूनिवर्सिटी में फायरिंग, एक शख्स की मौत, 16 घायल

रिलीज में आगे कहा गया, टस्केगी यूनिवर्सिटी के छात्रों समेत कई अन्य इस गोलीबारी में घायल हो गए, जिनका ओपेलिका स्थित ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी स्थित बैपटिस्ट साउथ अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमेरिका के दक्षिणी राज्य अलबामा में टस्केगी यूनिवर्सिटी के परिसर में रविवार सुबह हुई गोलीबारी में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यूनिवर्सिटी ने न्यूज रिलीज में इसकी जानकारी दी. इसमें यह भी कहा गया है कि जिस शख्स की हत्या हुई है वह यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था. 

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि अलबामा के टस्केगी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना के बाद एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. 

रिलीज में आगे कहा गया, टस्केगी यूनिवर्सिटी के छात्रों समेत कई अन्य इस गोलीबारी में घायल हो गए, जिनका ओपेलिका स्थित ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी स्थित बैपटिस्ट साउथ अस्पताल में इलाज चल रहा है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने कहा कि "काफी लोग" घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने घायलों की सही संख्या नहीं बताई. टस्केगी सिटी पुलिस प्रमुख मार्डिस ने बताया कि घायलों में एक छात्रा के पेट में गोली लगी है. 

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Kangana Ranaut और Chirag Paswan पहुंचे संसद भवन, दिया बड़ा बयान