भारत में "अपनी दुकान" छोटी करेगा Amazon, जाएंगी सैकड़ों नौकरियां भी : रिपोर्ट

अमेजॉन (Amazon) के सीईओ, एंडी जेसी (Andy Jassy) अमेजॉन के व्यापारों में मंदी के कारण पूरी दुनिया में लागत को कम कर रहे हैं और नौकरियों में कटौती कर रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमेजॉन भारत में ऑनलाइन रीटेल के बिज़नेस पर ही पूरी तरह से निर्भर हो जाएगा.  ( File Photo)

अमेजॉन.कॉम इंक (Amazon.com Inc) ने कहा है कि वो अपने भारतीय ऑपरेशन्स में कटौती करेगी. भारत का 1.4 बिलियन लोगों का बाजार भी अमेजॉन के सीईओ, एंडी जेसी (Andy Jassy) की लागत में कमी की योजना (cost-reduction campaign) से बच नहीं सका है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी का कहना है कि उसकी खाना पहुंचाने की सेवाएं और छोटे व्यापारों के लिए दरवाज़े से दरवाज़े सामान पहुंचाने की योजना सिरे नहीं चढ़ रही है. इन सेवाओं को बंद करने का फैसला किया गया है. इसके कारण अमेजॉन के हज़ारों कर्मचारियों में से कुछ सैकड़ों कर्मचारी निकाले जाएंगे. इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि इससे अमेजॉन भारत में ऑनलाइन रीटेल के बिज़नेस पर ही पूरी तरह से निर्भर हो जाएगा.  

जेसी अमेजॉन के व्यापारों में मंदी के कारण पूरी दुनिया में लागत को कम कर रहे हैं और नौकरियों में कटौती कर रहे हैं.  

इससे पहले जब अमेजॉन से NDTV ने भारत (India) में नौकरियां कम करने के बारे में सवाल पूछा था तो, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर मशहूर अमेजॉन ने कहा था कि उसने किसी को नहीं निकाला है, बल्कि कुछ स्टाफ कंपनी के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम ("Voluntary Disengagement Program" ) के तहत छोड़ कर गए हैं.

Advertisement

अमेजॉन के गोदामों में अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पूरे यूरोप के कर्मचारियों के बेहतर तनख्वाह और काम के हालात की मांग करने की भी खबर आई थी जब जीवन-यापन का संकट गहरा रहा है.  यह कर्मचारी ब्लैक फ्राइडे सेल के खिलाफ एक कैंपेन भी चला रहे थे, जिसे "मेक अमेजॉन पे" (Make Amazon Pay) कहा गया.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS