Putin का गुप्त परिवार और रहस्यमयी बच्चे | Hot Mic' with Nidhi Razdan

ल्युदमिला (Lyudmila Shkrebneva) और पुतिन (Putin) का 2014 में तलाक हो गया जब 56 साल के पुतिन की पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट 24 साल की अलीना काबाएवा (Alina Kabaeva) के साथ प्रेम प्रसंग की खबरें सामने आईं. कथित तौर पर उनका एक और बच्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin के परिवार के बारे में बेहद कम जानकारी सार्वजनिक है

नमस्ते, यह हॉट माइक (Hot Mic) है और मैं हूं निधी राजदान.  पिछले हफ्ते, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने यह निर्णय लिया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर नए प्रतिबंध लगा कर दबाव बढ़ाया जाए. इस बार उनकी दो व्यस्क बेटियों को निशाना बनाया गया.  रूसी जनता को पुतिन के परिवार या उनकी निजी जिंदगी के बारे में अधिक नहीं पता है. उम्र के तीसरे दशक में चल रही उनकी बेटियों को अधिकतर समय जनता निगाह से बचा कर रखा गया है. 

तो हम उनके बारे में और पुतिन की निजी ज़िंदगी के बारे में क्या जानते हैं?

पुतिन की दो बेटियां हैं,- एक 37 साल की कैटरीना तीखोनोवा (Katerina Tikhonova) है और दूसरी 36 साल की मारिया वोरोन्त्सोवा ( Maria Vorontsova)है. उनके खिलाफ प्रतिबंधों का मतलब है कि उनकी संपत्ति को सीज किया जाएगा और वो यूरोप की यात्रा नहीं कर सकतीं.  अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि कि उनके पास पुतिन की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा भी छिपा हुआ है.  दोनों बेटियां पुतिन की पिछली बीवी ल्युदमिला शक्रेबनेबा  (Lyudmila Shkrebneva) से हैं जो रूस की सबसे बड़ी एयरलाइन एयरोफ्लोट में एक एयर हॉस्टेस थीं जब 1970 के दशक में उन्होंने पुतिन के साथ डेट करना शुरू किया.   

कहानी कुछ ऐसी है कि ल्युदमिला पुतिन से जब एक डबल डेट पर पहली बार मिलीं तो वो उनके बारे में अधिक नहीं सोचती थीं. पुतिन ने अच्छे कपड़े भी नहीं पहने थे. लेकिन 1983 में शादी से पहले उन्होंने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.   ल्युदमिला और पुतिन का 2014 में तलाक हो गया जब 56 साल के पुतिन की पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट 24 साल की अलीना काबाएवा (Alina Kabaeva) के साथ प्रेम प्रसंग की खबरें सामने आईं. कथित तौर पर उनका एक और बच्चा है.  

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, पुतिन ने अलीना के साथ संबंधों से इंकार किया था. पुतिन ने पत्रकारों से कहा था, मुझे वो लोग बिल्कुल पसंद नहीं है जो दूसरों की निजी ज़िंदगी के बारे में अपनी सड़ी नाक से सूंघकर कामुक कल्पनाएं करते हैं." और असल में, वो रूसी अखबार जिसने सबसे पहले यह स्टोरी ब्रेक की थी, वो इसके तुरंत बाद बंद हो गया. लेकिन अलीना के साथ पुतिन के संबंधों पर चर्चा का बाजार गर्म रहा. हाल ही में ऐसी खबरें आईं थीं कि यूक्रेन पर हमले के बाद वो अफवाह का हिस्सा बने अपने  बच्चे के साथ स्विज़रलैंड के किसी सुरक्षित स्थान पर कथित तौर पर छिपने चली गई है.  

Advertisement

Change.org संगठन पर एक याचिका है जिसमें करीब 1 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं. इन्होंने स्विज़रलैंड से उसके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है.  याचिका में लिखा गया है, अब क्यों, रूस पर प्रतिबंधों के बावजूद आप उसे और उसके परिवार की मेजबानी कर रहे हैं, जबकि पुतिन करोड़ों लोगों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं." अब एक स्विस टीवी चैनल ने यह रिपोर्ट किया है कि स्विस सरकार को ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि अलीना काबएवा उनके देश में हैं. असल में, विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी ने पुतिन के अलीना के साथ संबंधों के बारे में जांच की थी, जिसे जनवरी 2021 में उनके गिरफ्तार होने के बाद छापा किया गया.  

Advertisement

नवेलनी ने आरोप लगाया था कि अलीना को पुतिन के साथ संबंधों से बहुत फायदा हुआ है, उसने कई लग्ज़री प्रॉपर्टी खरीद ली हैं और वो एक स्टेट मीडिया होस्टिंग कंपनी, नेशनल मीडिया ग्रुप में उसे बोर्ड का चेयरपर्सन बनाया गया.  इस ग्रुप के पास मीडिया में सरकार की हिस्सेदारी है.  उस समय नवेलनी ने कहा था. इसमें कोई शक नहीं है कि अलीना काबाएवा ने एक बॉल और एक रिबन के साथ दूसरों से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन अगर उनके पुतिन के साथ संबंध नहीं होते तो वो टीवी कंपनियों और न्यूजपेपर को मैनेज नहीं कर पातीं.

Advertisement

इसके अलावा पुतिन के एक और गुप्त प्रेम संबंध से पैदा हुए बच्चे की खबरें आईं थी, एक बेटी के बारे में. एक ऑनलाइन इनवेस्टिगेटिव साइट ने 2022 में एक रिपोर्ट में छापा था कि स्वेतलाना (Svetlana) नाम की एक महिला को अचानक पुतिन के करीबी के एक बैंक में हिस्सेदारी मिल गई. पोर्टल ने दावा किया था कि 2003 में स्वेतलाना ने पुतिन की तरह मजबूत कद-काठी वाली एक बेटी को जन्म दिया था और उसके बीच का नाम व्लादिमिर से जुड़ा है.  रूसी संसद ने उस समय इस बारे में कहा था कि यह मुद्दा आगे टिप्पणीं के लायक नहीं है.   

लेकिन अगर ल्युदमिला  से हुई पुतिन की बेटियों की बात करें, तो कैटरीना ने फिजिक्स और मैथ में ग्रैजुएशन की है और उसकी किरिल शामालोव से शादी हुई है. वो निकोले शामालोव का बेटा है जो पुतिन के लंबे समय से दोस्त और राजदार रहे.  दूसरी बेटी मारिया जो कथित तौर पर सबसे बड़ी है, वो एक डॉक्टर है. उसने एक डच व्यक्ति से शादी की जिससे वो कथित तौर पर अलग हो गई है.  पुतिन ने इस सालों में अपने जीवन के कथानक पर कड़ी पकड़ रखी है.  वो लगभग कभी अपने परिवार के बारे में बात नहीं करते.  2012 में दिए अपने विरले बयान में उन्होंने केवल इतना ही कहा था कि मेरे बच्चे अच्छा कर रहे हैं, वो मास्को में हैं. वो स्टडी करते हैं और पार्ट टाइम काम करते हैं. उनकी निजी ज़िंदगी और कार्यक्षेत्र में सब ठीक है. मुझे उनपर गर्व है." 
अगस्त 2020 में उन्होंने दावा किया था कि उनकी बेटियों में से एक ने रूस के स्पुतनिक कोरोनावायरस ट्रायल में भाग लिया था. और इतना ही हम पुतिन के परिवार के बारे में जानते हैं.   

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया 445 पर All Out| Bumrah ने तोड़ा Kapil Dev का Record |Top 10 Sports Headlines
Topics mentioned in this article