ईरान-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने पर बनी सहमति, काम पर लौटेंगे दोनों देशों के राजदूत

बयान में कहा गया है कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन भी अपने पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी के निमंत्रण के बाद 29 जनवरी को पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तेहरान:

ईरान और पाकिस्तान ने सोमवार को घोषणा की कि पिछले सप्ताह घातक हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम करने पर सहमति बनने के बाद उनके राजदूत अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करेंगे. तेहरान और इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालयों के एक संयुक्त बयान में कहा गया, "इस बात पर आपसी सहमति बनी है कि दोनों देशों के राजदूत 26 जनवरी तक अपने-अपने पदों पर लौट सकते हैं."

बयान में कहा गया है कि ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन भी अपने पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी के निमंत्रण के बाद 29 जनवरी को पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. जिलानी और अमीर-अब्दुल्लाहियन के बीच एक फोन कॉल के बाद निर्णयों की घोषणा की गई.

पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र पर इसी तरह के ईरानी हमलों के दो दिन बाद गुरुवार को ईरान में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए. तेहरान ने कहा कि पाकिस्तान में उसके हमलों में जिहादी समूह जैश अल-अदल को निशाना बनाया गया, जिसने हाल के महीनों में ईरान में कई घातक हमले किए हैं.

2012 में गठित इस समूह को ईरान ने आतंकवादी संगठन के रूप में काली सूची में डाल दिया है. ईरानी हमलों में कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई. इस पर पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताते हुए तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और ईरान के दूत को इस्लामाबाद लौटने से रोक दिया.

तेहरान ने गुरुवार को पाकिस्तान के हमलों पर इस्लामाबाद के प्रभारी डी'एफ़ेयर को भी तलब किया, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए थे. शुक्रवार को, जिलानी और अमीर-अब्दुल्लाहियन ने फोन पर बातचीत में दोनों देशों के बीच स्थिति को कम करने पर सहमति व्यक्त की.

पिछले हफ्ते बलूचिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों देशों के बीच विवाद के बाद सैन्य कार्रवाइयों ने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा दिया था, जो पहले से ही इज़राइल-हमास युद्ध से भड़का हुआ था.

सिस्तान-बलूचिस्तान शिया बहुल ईरान के कुछ मुख्यतः सुन्नी मुस्लिम प्रांतों में से एक है. इसमें सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोहों और बलूची जातीय अल्पसंख्यक विद्रोहियों के साथ-साथ जिहादियों से जुड़ी लगातार अशांति देखी गई है.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10
Topics mentioned in this article