एयर स्ट्राइक के बाद बदले पाक रक्षा मंत्री के सुर, कहा - भारत ने नहीं उकसाया तो तनाव खत्म करने को तैयार

भारत के एयरस्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भारत आगे कुछ नहीं करता है तो हम भी कुछ नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भारत के एक्शन के बाद नरम पड़ा पाकिस्तान

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके से चल रहे कई आतंकियों पर एयरस्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया है. भारत की इस कार्रवाई में अभी तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत के एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया है. इन आतंकी संगठनों के कई आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया है. भारत ने इस कार्रवाई के साथ पाकिस्तान को लेकर भी चेतावनी जारी की है. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है, ऐसे में अगर पाकिस्तान किसी तरह की जवाबी कार्रवाई करता है तो उसे इससे भी बड़ा जवाब दिया जाएगा. भारत की इस चेतावनी के बाद अब पाकिस्तान का रुख भी नरम पड़ गया है. वो अब पूरी तरह से बैकफुट पर दिख रहा है. 

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर हालात बेहद तनावपूर्ण है. हालांकि, भारत से मिली चेतावनी के बाद अब पाकिस्तान भी सोच विचार में पड़ा दिख रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हम अपनी रक्षा करेंगे. पाकिस्तानी क्षेत्र में भारत के हमले के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम भी कुछ नहीं करेंगे अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान रक्षा मंत्री के इस बयान से कुछ देर पहले ही भारत के विदेश सचिव ने सेना के अधिकारियों के साथ मिलकर एक प्रेस ब्रीफिंग की थी. इस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई थी.  इस प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन पर जानकारी देते हुए अब तक पाकिस्तान की तरफ से किए गए सभी आतंकी हमलों के विजुअल्स दिखाए गए.

Advertisement

इसके बाद विदेश सचिव ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ उजागर हुआ है और उसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाना था. लेकिन देश की जनता और सरकार ने इसे सफल नहीं होने दिया. वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल के ऑपरेशन सिंदूर को कैसे अंजाम दिया गया. उन्होंने यह बात एकदम साफ शब्दों में कही है कि भारत ने उकसावे की कार्रवाई नहीं की है, पाकिस्तान सेना और नागरिकों के ठिकानों को किसी तरह से निशाना नहीं बनाया गया है. लेकिन अगर आगे पाकिस्तान किसी तरह की हिमाकत करता है तो उसका जोरदार जवाब दिया जाएगा.

Advertisement