Queen Elizabeth के निधन के बाद 500 कैरेट के Great Star Diamond को इस देश ने वापस मांगा, शाही शान में लगाए हैं चार चांद

Queen's Funeral : दुनिया के सबसे बड़े ज्ञात क्लिर-कट हीरे ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका (Great Star of Africa) को लौटाए जाने की मांग बढ़ रही है. इस हीरे को कुलिनान I (Cullinan I)के तौर पर भी जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महारानी (Queen Elizabeth) के शाही दंड में लगा है ग्रेट स्टार हीरा ( Great Star Diamond)

महारानी एलिज़ाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन के बाद ब्रिटिश शासक की जवाहरातों में लगे कई हीरों को लौटाने की मांगें बढ़ती जा रही हैं. दक्षिण अफ्रीका में भी इस मुहिम के लिए आवाज़ उठ रही है. दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के सबसे बड़े ज्ञात क्लिर-कट हीरे ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका (Great Star of Africa) को लौटाए जाने की मांग बढ़ रही है. इस हीरे को कुलिनान I (Cullinan I)के तौर पर भी जाना जाता है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इसे 1905 में दक्षिण अफ्रीका की खदान से निकाले गए एक एक बड़े रत्न से काटा गया था. अफ्रीका के उपनिवेशकालीन शासकों ने द ग्रेट स्टार (The Great Star) को ब्रिटिश शाही परिवार को सौंपा था और यह फिलहाल महारानी के रॉयल सेप्टर (royal scepter) में लगा हुआ है.  

सीएनएन के अनुसार कार्यकर्ता थानडुक्सोलो साबेलो ने स्थानीय मीडिया से कहा, " कुलिनान हीरे को तुरंत दक्षिण अफ्रीका को लौटाया जाना चाहिए. हमारे देश और दूसरे देशों के खनिज हमारे लोगों की कीमत पर ब्रिटेन को फायदा पहुंचा रहे हैं.  " 

चेंज.आर्ग पर इस हीरे को लौटाने को लेकर एक याचिका भी दायर की गई है.  इस याचिका पर 6000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं.  

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की संसद के सदस्य वोयु्लवेतु जुंगुला ने एक ट्वीट पोस्ट कर मांग की, " ब्रिटेन की तरफ से किए गए सारे नुकसान की भरपाई होनी चाहिए. और ब्रिटेन को चुराया हुआ सारा सोना, और सारे हीरे, लौटाने चाहिए." 

Advertisement

एबीसी न्यूज़ ने एक रिपोर्ट में बताया कि 530. 2 कैरेट का बड़ी बूंद जैसे आकार का हीरा शाही दंड में क्रॉस के साथ जोड़ा गया था. शाही दंड एक पवित्र वस्तु है जो 1600 ईस्वी की है, इसे ताजपोशी के दौरान प्रयोग किया जाता है. 

Advertisement

यह हीरा लंदन टावर के ज्वैल हाउस में सार्वजनिक तौर से प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.  

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out