ईरान के हमले के बाद जी7 ने इजरायल के प्रति 'पूर्ण समर्थन' जताया, गाजा पर भी की टिप्पणी

Israel-Iran war : राष्ट्रपति बाइडेन ने "इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अलग से बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जी7 देशों ने आगे कहा कि वे गाजा में संकट को खत्‍म करने के लिए सहयोग को मजबूत करेंगे.
वाशिंगटन:

 Israel-Iran war : जी7 देशों के नेताओं ने रविवार को वर्चुअल मुलाकात की और "इजरायल और उसके लोगों के प्रति पूर्ण एकजुटता और समर्थन" जताया और "इसकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता" की पुष्टि की. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा, "हम जी7 के नेता इजरायल के खिलाफ ईरान के सीधे और अभूतपूर्व हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. ईरान ने इजरायल की ओर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं. मगर इजरायल ने अपने सहयोगियों की मदद से ईरान को हरा दिया."

जी7 देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और जापान के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी शामिल हैं. उन्होंने बयान में कहा, "हम इजरायल और उसके लोगों के प्रति अपनी पूरी एकजुटता और समर्थन व्यक्त करते हैं और इसकी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं."

जी7 देशों ने कहा कि इजरायल पर हमला शुरू करके ईरान ने क्षेत्र को अस्थिर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है और एक बेकाबू क्षेत्रीय तनाव को भड़काने का जोखिम उठाया है. इससे बचा जाना चाहिए.

जी7 देशों ने आगे कहा कि वे "गाजा में संकट को खत्‍म करने के लिए सहयोग को मजबूत करेंगे, जिसमें तत्काल और स्थायी युद्धविराम व हमास द्वारा बंधकों की रिहाई की दिशा में काम करना और जरूरतमंद फिलिस्तीनियों को बढ़ी हुई मानवीय सहायता प्रदान करना शामिल है."

राष्ट्रपति बाइडेन ने "इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अलग से बात की.

बाइडेन ने एक बयान में कहा : "मैंने उनसे कहा कि इजरायल ने अभूतपूर्व हमलों से भी बचाव करने और उन्हें हराने की उल्लेखनीय क्षमता का प्रदर्शन किया है. अपने दुश्मनों को एक स्पष्ट संदेश भेजा है कि वे प्रभावी रूप से इजरायल की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते."
 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article