Dubai के राजा का Malayalam में किया ट्वीट वायरल, Kerala के CM ने Arabic में दिया जवाब

शेख मोहम्मद बिन राशिद ने मलयालम में लिखा, ‘‘यूएई केरल के साथ एक विशेष संबंध साझा करता है. दुबई और यूएई की आर्थिक वृद्धि और विकास में केरलवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दुबई के राजा ने केरलवासियों की तारीफ में किया ट्वीट
तिरुवनतंपुरम:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारतीय (India) राज्य केरल (Kerala) से बहुत लोग काम-काज और व्यापार के सिलसिले में जाते हैं और वहां सालों तक रहते हैं. मध्य-पूर्व के इस देश में भारतीय निवासियों में केरल से बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. UAE में चल रहे दुबई एक्सपो 2020 (Dubai Expo 2020) में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala CM Pinarayi Vijayan) ने शिरकत की थी जहां उनकी दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) के साथ बैठक हुई.  इसके बाद यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने मलयालम में एक ट्वीट (Tweet) किया,जो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral)  हो रहा है. कई प्रवासी मलयालियों ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर इसे साझा किया है.

ट्वीट के अलावा दुबई के शासक ने बुधवार को दुबई एक्सपो 2020 के आयोजन स्थल पर विजयन को दिए गए आतिथ्य सत्कार की तस्वीर भी साझा की. बाद में इस ट्वीट को विजयन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया. शेख मोहम्मद बिन राशिद ने मलयालम में लिखा, ‘‘यूएई केरल के साथ एक विशेष संबंध साझा करता है. दुबई और यूएई की आर्थिक वृद्धि और विकास में केरलवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.''

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री ने अरबी भाषा में ट्वीट के जरिए शेख मोहम्मद बिन राशिद को धन्यवाद देते हुए जवाब दिया। विजयन ने लिखा, ‘‘...आपके आतिथ्य और गर्मजोशी भरे स्वागत का आभारी हूं...'' विजयन ने कहा कि केरल, यूएई और दुबई के साथ सहयोग को और मजबूत करना चाहेगा.

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को अपनी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने शेख मोहम्मद बिन राशिद को केरल के विकास में उनके देश के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने केरल में व्यापार-अनुकूल बेहतर वातावरण का वादा करते हुए राज्य के लिए और अधिक निवेश की बात कही.

Advertisement

इस अवसर पर दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री एवं दुबई के उप शासक शेख मकतूम बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, अमीरात एयरलाइंस समूह के अध्यक्ष और दुबई नागरिक उड्डयन के अध्यक्ष शेख अहमद बिन सईद अल मकतूम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव, भारतीय राजदूत संजय सुधीर, महावाणिज्य दूत अमन पुरी आदि उपस्थित थे.

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur