अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के अंतरिम विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेंगे

अफगानिस्तान (Afghanistan) में सत्ता पर काबिज तालिबान सरकार के अंतरिम विदेश मंत्री के आगामी दिनों में पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने की उम्मीद है. दोनों देशों के बीच संबंधों को फिर से स्थापित करने के प्रयासों के तहत यह यात्रा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तालिबान सरकार के अंतरिम विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेंगे. (फाइल फोटो)
अफगानिस्तान:

अफगानिस्तान (Afghanistan)में सत्ता पर काबिज तालिबान सरकार के अंतरिम विदेश मंत्री के आगामी दिनों में पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने की उम्मीद है. दोनों देशों के बीच संबंधों को फिर से स्थापित करने के प्रयासों के तहत यह यात्रा होगी. शनिवार को मीडिया में आयी एक खबर में यह कहा गया था. आमिर खान मुत्तकी (Amir Khan Muttaqi) को पिछले महीने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपनी काबुल यात्रा के दौरान आमंत्रित किया था. अफगानिस्तान पर 15 अगस्त को तालिबान के नियंत्रण के बाद वहां के अंतरिम विदेश मंत्री का पाकिस्तान का यह पहला दौरा होगा.

आधिकारिक सूत्रों ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को बताया कि आगामी दिनों में मुत्तकी की पाकिस्तान यात्रा तय है क्योंकि दोनों पक्ष कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए संपर्क में हैं. तालिबान के वरिष्ठ नेता मुत्ताकी ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बारे में अमेरिका के साथ बातचीत में हिस्सा लिया था. सूत्रों ने कहा कि अफगानिस्तान के मंत्री के साथ तालिबान के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी होंगे और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस यात्रा को अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की औपचारिक मान्यता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल यात्रा का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है. 

पाकिस्तान ने तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है लेकिन वह उन कुछ देशों में से एक है जिसने काबुल में अपने कूटनीतिक मिशन के साथ-साथ राजदूत को बरकरार रखा है. पिछले महीने मीडिया की एक खबर में कहा गया था कि पाकिस्तान ने गुपचुप तरीके से तालिबान द्वारा नियुक्त "राजनयिकों" को देश में अफगान दूतावास और महा वाणिज्य दूतावास का प्रभार संभालने की अनुमति दी.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि मुत्तकी की संभावित यात्रा पाकिस्तान द्वारा काबुल प्रशासन के साथ वार्ता जारी रखने की कवायद का हिस्सा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं को साझा किया है कि तालिबान सरकार को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की जरूरत है. इन प्रतिबद्धताओं में एक समावेशी सरकार, महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना और किसी भी आतंकवादी संगठन द्वारा अफगान की जमीन को फिर से इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देना शामिल हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Tahawwur Rana Interrogation | Kishtwar | Rana Sanga Jayanti | Saif Ali Khan |Bihar