जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में है, तालिबान का दावा

मुजाहिद ने अफगानिस्तान के ‘टोलो न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने इस बाबत मीडिया में आई खबर देखी है. मुजाहिद ने कहा, ‘‘लेकिन, यह सच नहीं है. किसी ने भी हमसे ऐसी मांग नहीं की है.’’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तालिबान ने पाकिस्तान के दावे को खारिज किया कि जैश प्रमुख मसूद अजहर अफगानिस्तान में है.
इस्लामाबाद:

तालिबान सरकार ने मीडिया में आईं उन खबरों का बुधवार को खंडन किया, जिसमें अफगानिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर की मौजूदगी का दावा किया गया है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा कि ऐसे आतंकवादी संगठन पाकिस्तान की जमीन से संचालन कर सकते हैं और यहां तक कि सरकारी संरक्षण में भी वे अपना काम जारी रख सकते हैं.

पाकिस्तानी मीडिया में जैश प्रमुख अजहर के अफगानिस्तान में होने संबंधी दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तालिबान की अंतरिम सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इसे कड़े शब्दों में खारिज किया. खबरों में दावा किया गया कि पाकिस्तान ने उसे (मसूद अजहर) सौंपने की मांग वाला एक पत्र भी अफगानिस्तान को भेजा है.

ये भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत के पीछे साथ चले विलियम और हैरी...

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से मंगलवार को सामने आई खबर में कहा गया, ‘‘हमने अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक पन्ने का पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें मसूद अजहर का पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है, क्योंकि हम मानते हैं कि वह अफगानिस्तान में कहीं (पूर्वी नंगरहार प्रांत) में छिपा हुआ है.''

मुजाहिद ने अफगानिस्तान के ‘टोलो न्यूज' के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने इस बाबत मीडिया में आई खबर देखी है. मुजाहिद ने कहा, ‘‘लेकिन, यह सच नहीं है. किसी ने भी हमसे ऐसी मांग नहीं की है.''

मुजाहिद ने कहा, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख अफगानिस्तान में नहीं है. ऐसे संगठन पाकिस्तान की जमीन से संचालन कर सकते हैं - और यहां तक कि आधिकारिक संरक्षण में भी.'' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम किसी को भी, किसी दूसरे देश के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे.

VIDEO: BCCI पर बनी रहेगी गांगुली और शाह की हुकूमत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट
Topics mentioned in this article