अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
काबुल:
अफगानिस्तान की धरती एक बार फिर से भूकंप (Afghanistan Earth Quake) से कांप गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, शुक्रवार तड़के स्थानीय समय के मुताबिक, 1: 57 IST पर अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. NCS डाटा के मुताबिक, यह भूकंप 160 किलोमीटर की गहराई पर था.
इससे पहले 13 मार्च को भी अफगानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. NCS डाटा के मुताबिक, यह भूकंप जमीन से 10 किमी. की गहराई में था.
फरवरी में भी हिली अफगानिस्तान की धरती
9 फरवरी को भी अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी. यह भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया था. धरती हिलते ही वहां के लोग घरों से बाहर निकल गए हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ था.
Featured Video Of The Day
Myanmar Bangkok Earthquake Update: सैंकड़ों के फंसे होने का अनुमान...3 दिन बाद कैसा है बैंकॉक का हाल?