7-year-old boy trapped in well :अफगानिस्तान (Afghanistan)के जाबुल प्रांत (Zabul province) में एक सात साल का बच्चा मंगलवार से कुएं में फंसा हुआ है, उसे सुरक्षित बाहर अब तक नहीं निकाला जा सका है. जाबुल प्रांत के जलदाक गांव का 7 वर्षीय हैदर मंगलवार से कुएं में फंसा हुआ है. शुरुआत में कहा जा रहा था कि हैदर कुएं में 11 मीटर की गहराई में है हालांकि वह कुएं में 20 मीटर की गहराई में है, इससे इसे बच्चे की हालत और खराब हो गई है.
खाम्मा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोस के कंधार प्रांत से बच्चे को निकालने के लिए मशीनें भेजी गई हैं. बच्चे को ऑक्सीजन सप्लाई किए जाने के साथ खाना भी भेजा जा रहा है. इस बात का अपडेट फिलहाल नहीं मिल पाया है कि बच्चे को कब तक निकाला जा सकेगा. घटना मंगलवार की है और स्थानीय प्रशासन अब तक बच्चे को सुरक्षित नहीं निकाल पाया है. जलदाक क्षेत्र के लोगों के अनुसार, बच्चे के एकदम सामने चट्टानें होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किल पेश आ रही है. कार्यकारी रक्षा मंत्री, कार्यकारी लोक स्वास्थ्य और आईईए नेतृत्व के सदस्य अनस हक्कानी भी बचाव अभियान के लिए पहुंचे हैं.