अफगानिस्तान से निकासी के बाद अफगान महिला ने अमेरिकी विमान में दिया बच्ची को जन्म 

अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) के बीच अमेरिका (America) के एक निकासी विमान में अफगान (Afghan) महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. मां-बेटी दोनों की हालत ठीक है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अफगानिस्तान से निकासी के बाद अफगान महिला ने अमेरिकी विमान में दिया बच्ची को जन्म 
अफगान महिला ने अमेरिकी विमान में बच्ची को जन्म दिया है. (फाइल)
वाशिंगटन:

एक अफगान (Afghan) महिला ने शनिवार को जर्मनी में अमेरिका (America) के एक निकासी विमान में बच्ची को जन्म दिया है. अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से अफगान मां को विमान से बाहर निकालने में मदद करने वाले अमेरिकी कर्मियों की तस्वीरों को साझा किया है और लिखा, 'विमान में बच्चे को जन्म देने के कुछ क्षण बाद.' अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक ट्वीट कर कहा, '86वें मेडिकल ग्रुप के मेडिकल सपोर्ट कर्मियों ने एक अफगान मां और उसके परिवार को अमेरिकी वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर में मदद की, जब उसने जर्मनी के रामस्टीन एयर बेस पर विमान में एक बच्चे के जन्म दिया.' साथ ही रक्षा विभाग ने एक फोटो भी ट्वीट की है. 

उड़ान के दौरान महिला को परेशानी होने लगी थी. यूएस एयर मोबिलिटी कमांड के मुताबिक, विमान में एयर प्रेशर कम करने के लिए विमान को कम ऊंचाई पर उड़ाने का फैसला किया, जिसने मां के जीवन को बचाने में मदद की. 

'20 सालों में जो बनाया, सब खत्म हो गया', भारत आए अफगान MP फूट-फूटकर रोए, देखें- VIDEO

विमान के उतरने पर अमेरिका के एयरमैन विमान में पहुंचे और उन्होंने बच्चे को विमान के कार्गो बे में पहुंचाया. यूएस मोबिलिटी कमांड ने ट्वीट किया, 'बच्ची और मां को नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया और उनकी हालत ठीक है.'

Advertisement

तालिबान ने जब से काबुल में सत्ता पर कब्जा किया है, लोग युद्ध से तबाह अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं. अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से हजारों अमेरिकी नागरिकों और अफगान सहयोगियों को निकालने के दौरान यह खबर सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से निकासी को अब तक का सबसे बड़ा और कठिन एयरलिफ्ट करार देते हुए सभी अमेरिकियों और सहयोगियों को युद्धग्रस्त देश से बाहर निकालने का आश्वासन दिया था. 

Advertisement

द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अमेरिका की सेना ने 14 अगस्त से अफगानिस्तान से करीब 25,100 लोगों और जुलाई के अंत से करीब 30 हजार लोगों को निकाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'Ground Zero' Film पर Emraan Hashmi का Interview, Pahalgam Terror Attack पर Pakistan को दिया जवाब
Topics mentioned in this article