अमेरिकी विमान से गिरकर मरने वालों में अफगान युवा फुटबाॅलर भी शामिल, देश छोड़ना चाहता था अनवारी

अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक खेल संघ ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेलने वाले एक फुटबाॅलर (Footballer) की अमेरिकी विमान (US Plane) से चिपके रहने की कोशिश के बाद गिरकर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अनवारी हजारों अफगान युवाओं की तरह देश छोड़ना चाहता था.
काबुल:

अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक खेल संघ ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेलने वाले एक फुटबाॅलर (Footballer) की अमेरिकी विमान (US Plane) से चिपके रहने की कोशिश के बाद गिरकर मौत हो गई. तालिबान (Taliban) के नियंत्रण वाले काबुल (Kabul) में अमेरिकी विमान लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की कोशिश में जुटा था. खेल समूहों के साथ काम करने वाली एक सरकारी संस्था अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने जकी अनवारी की मौत की पुष्टि की है. 

समूह ने फेसबुक पर पोस्ट एक बयान में कहा गया, 'अनवारी, हजारों अफगान युवाओं की तरह देश छोड़ना चाहता था, लेकिन एक अमेरिकी विमान से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई.'

EXCLUSIVE: तालिबान चाहता था, भारतीय राजनयिक काबुल दूतावास में बने रहें

राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाग जाने के बाद तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद देश से बाहर जाने के लिए हजारों अफगान इस सप्ताह एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े थे. सोमवार को सामने आए एक वीडियो में सैंकड़ों लोगों को अमेरिकी वायुसेना के विमान के साथ दौड़ते देखा गया था. सोशल मीडिया पर आगे की क्लिप में दो लोग एक सी-17 विमान के उड़ान भरने के बाद आसमान से गिरते हुए दिखाया गया है. 

Advertisement

बाद में विमान के पहियों की जगह पर मानव अवशेष पाए गए हैं. अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि वह सी-17 से जुड़ी मौतों की जांच कर रही है. 

Advertisement

अमेरिकी वायुसेना की प्रवक्ता एन स्टेनफेक ने कहा, 'इससे पहले की एयर क्रू कार्गो को उतार पाता, उससे पहले ही विमान सैंकड़ों अफगान नागरिकों से घिरा हुआ था. विमान के चारों ओर तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का सामना करते हुए, सी-17 चालक दल ने जल्द प्रस्थान का निर्णय लिया.'

Advertisement

1990 के तालिबान के क्रूर शासन की यादें जिसमें संगीत और टेलीविजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लोगों को पत्थरों से मार डाला गया था और महिलाओं को अपने घरों में कैद कर दिया गया था. आगे क्या होगा, इसने लोगों में घबराहट पैदा कर दी है, जिससे अफगान भागने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Trafficking: NDTV India की मुहिम...लापता मासूमों का मुजरिम कौन? आखिर कब मिलेगा इंसाफ
Topics mentioned in this article