अफगानिस्तान: सरकारी कर्मचारियों की बस में विस्फोट, सात लोगों की मौत

"सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से बस विस्फोट का शिकार हो गयी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए." :- मजार-ए-शरीफ के अधिकारी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ (Mazar e Sharif) में मंगलवार सुबह सरकारी कर्मचारियों की एक बस में विस्फोट (Bomb Blast) होने से सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.प्रांतीय पुलिस विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि आज सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर विस्फोट उस वक्त हुआ, जब मजार-ए-शरीफ शहर के पुलिस जिला-3 में हिरातन सीमावर्ती शहर के पेट्रोलियम निदेशालय के कर्मचारियों की एक बस अपने कार्यालय जा रही थी. 

उन्होंने कहा,“सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से बस विस्फोट का शिकार हो गयी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए."

उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.

Featured Video Of The Day
Dwarka Golf Course News: VIP Golf Course, पैसे दो, गॉल्फ खेलो | Longest Golf Course DwarkaI Delhi