इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अफगानिस्तान (Afghanistan) के उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ (Mazar e Sharif) में मंगलवार सुबह सरकारी कर्मचारियों की एक बस में विस्फोट (Bomb Blast) होने से सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.प्रांतीय पुलिस विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि आज सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर विस्फोट उस वक्त हुआ, जब मजार-ए-शरीफ शहर के पुलिस जिला-3 में हिरातन सीमावर्ती शहर के पेट्रोलियम निदेशालय के कर्मचारियों की एक बस अपने कार्यालय जा रही थी.
उन्होंने कहा,“सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से बस विस्फोट का शिकार हो गयी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए."
उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार