रोम:
लीबिया के तट पर एक नौका (हवा वाली नाव) के डूबने जाने के बाद से 84 प्रवासी अब भी लापता है। यह जानकारी घटना में बचे लोगों के हवाले से इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने दी।
नौका शुक्रवार को डूबी थी, जिसमें से 26 लोगों को बचा लिया गया था और उनसे रातभर पूछताछ की गई थी।
आईओएम के प्रवक्ता ने फ्लावियो डी गियाकोमो ने ट्विटर पर कहा कि लामपेडुसा में आईओएम द्वारा ली गई गवाही के मुताबिक, 84 लोग अब भी लापता है।
नौका शुक्रवार को डूबी थी, जिसमें से 26 लोगों को बचा लिया गया था और उनसे रातभर पूछताछ की गई थी।
आईओएम के प्रवक्ता ने फ्लावियो डी गियाकोमो ने ट्विटर पर कहा कि लामपेडुसा में आईओएम द्वारा ली गई गवाही के मुताबिक, 84 लोग अब भी लापता है।
Featured Video Of The Day
Thailand Cambodia Conflict: दोनों देशों के बीच अचानक क्यों बढ़ा तनाव, इस तकरार की वजह क्या ?