अमेरिका के शिकागो में वीकेंड पर कई जगह फायरिंग, 8 लोगों की मौत; 16 घायल

फायरिंग की ये घटनाएं ब्राइटन पार्क, साउथ इंडियाना, नॉर्थ केडजी एवेन्यू, हंबोल्ट पार्क समेत कई इलाकों में हुईं. एक मीडिया आउटलेट के अनुसार, पिछले वीकेंड के दौरान, शहर भर में फायरिंग से आठ लोगों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं कई लोगों की जान ले चुकी है.
शिकागो:

अमेरिका से आए दिनों फायरिंग की घटनाए सामने आती रहती है. इस बार फिर वीकेंड पर शिकागो में हुई गोलीबारी की कई घटनाओं में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक स्थानीय प्रसारक ने शहर की पुलिस के हवाले से बताया कि फायरिंग की यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5:45 बजे तब हुई. शिकागो के साउथ किलपैट्रिक इलाके में एक 69 वर्षीय व्यक्ति की उसके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

पुलिस के मुताबिक पीड़ितों में एक नाबालिग के साथ-साथ एक 62 वर्षीय महिला सहित सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फायरिंग की ये घटनाएं ब्राइटन पार्क, साउथ इंडियाना, नॉर्थ केडजी एवेन्यू, हंबोल्ट पार्क समेत कई इलाकों में हुईं. एक मीडिया आउटलेट के अनुसार, पिछले वीकेंड के दौरान, शहर भर में फायरिंग से आठ लोगों की मौत हो गई थी, और 42 अन्य घायल हो गए थे.

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं कई लोगों की जान ले चुकी है. जाहिर सी बात है कि ये घटनाएं अमेरिका के लिए चिंता का सबब रही है. एक रिसर्च, गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 2022 में अब तक 140 से अधिक सामूहिक गोलीबारी हो चुकी है. संगठन ने कहा कि वह प्रतिदिन 7,500 स्रोतों से डेटा एकत्र किया है." 

Advertisement

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में आज से शुरू होगा संसद सत्र, पूर्व राष्ट्रपति ने की फिर से चुनाव कराने की मांग

Advertisement

स्पुतनिक ने बताया कि बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की घटनाएं रोकने के लिए नए उपाय शुरू करने के लिए कहा था. इसमें 'घोस्ट गन' कल्चर को रोकने की बात भी की गई थी. बता दें कि घोस्ट गन कल्चर के तहत लोग गन के अलग-अलग भाग को अलग-अलग दुकानों से खरीदते हैं और बाद में उसे असेंबल कर गन बना लेते हैं.

Advertisement

VIDEO: नोएडा में कार में स्क्रैच लगने पर मारपीट, युवक को रौंदते हुए फरार हुए आरोपी | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: पूर्व क्रिकेटर Madan Lal ने दी Team India को बधाई | NDTV India