'रूस पर मिसाइल हमले में 500 उत्तर कोरियाई सैनिक की हुई मौत'- यूक्रेनी मीडिया का दावा

दक्षिण कोरिया और अमेरिका यह दावा करता रहा है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद के लिए 10,000 से अधिक सैनिक भेजे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोल:

रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव द्वारा किए गए मिसाइल हमले में लगभग 500 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए. समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक एक यूक्रेनी मीडिया आउटलेट ने यह दावा किया है. डिफेंस न्यूज पब्लिशर ग्लोबल डिफेंस कॉर्पोरेशन का हवाला देते हुए आरबीसी यूक्रेन ने कहा कि उत्तर कोरियाई सैनिक 'कुर्स्क क्षेत्र पर स्टॉर्म शैडो मिसाइल हमले' की वजह से मारे गए.

बता दें दक्षिण कोरिया और अमेरिका यह दावा करता रहा है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद के लिए 10,000 से अधिक सैनिक भेजे हैं.

दक्षिण कोरिया के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार ने 22 नवंबर को यह दावा भी किया कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद के बदले में मॉस्को ने प्योंगयांग को एंटी एयर मिसाइलें और वायु रक्षा उपकरण प्रदान किए हैं.

योनहाप समाचार एजेंसी ने मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिन वोन-सिक ने कहा, "माना जा रहा है कि रूस ने प्योंगयांग की कमजोर वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए उपकरण और एंटी-एयर मिसाइलें प्रदान की हैं."

शिन ने कहा, "27 मई को उत्तर कोरिया के सैन्य जासूसी सैटेलाइट लॉन्च के नाकाम होने के बाद, रूस ने (उत्तर कोरिया को) उपग्रह-संबंधी टेकनोलॉजी से मदद करने की अपनी मंशा घोषित कर दी थी, और उसने कथित तौर पर विभिन्न मिलिट्री टेक्नोलॉजी की भी सप्लाई की." उन्होंने कहा, "हमारा मानना ​​है कि विभिन्न रूपों में आर्थिक सहायता भी दी गई है."

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस महीने की शुरुआत में दावा किया था कि कुर्स्क में लड़ाई में शामिल उत्तर कोरियाई सैनिकों में कई लोग हताहत हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show: Mercedes AMG C 63 SE Performance ट्रैक पर कितनी फ़ास्ट? साथ ही BMW i5 M60 का Review