बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में शुक्रवार को एक कारखाने में भीषण आग (Massive Fire in Dhaka Factory) लग गई. विकराल आग की चपेट में आने से 52 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल बताए जाते हैं. आग की लपटों में घिरे तमाम लोगों को इमारत की छत से कूदते हुए देखा गया है. AFP की खबर के मुताबिक, हादसे में तमाम लोग अभी लापता हैं. पुलिस, अग्निशमनकर्मी और स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं.
97 लाख रुपये की Tesla इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, बाहर निकलने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
ढाका में यह एक फूड फैक्ट्री की बहुमंजिला इमारत में लगी. आग इतनी भयानक थी कि सैकड़ों दमकल गाड़ियों के पानी की बौछारों के बावजूद लपटें विकराल रूप लेती जा रही थीं. तमाम कारखाना कर्मियों के रिश्तेदार इमारत के बाहर चीख पुकार रहे थे. आग की ताजा घटना ने बांग्लादेश के सुरक्षा रिकॉर्ड पर फिर से सवालिया निशान लगा दिए हैं. इससे पहले ढाका की एक केमिकल फैक्ट्री में फरवरी 2019 में ऐसे ही आग लग गई थी, जिसमें 70 से ज्यादा कर्मी मारे गए थे.
Delhi Cylinder Blast: शाहदरा में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 4 की झुलसकर मौत
मौजूदा अग्निकांड ढाका के इंडस्ट्रियल इलाके रूपगंज के हाशेम फूड एंड बेवरेज फैक्ट्री में पेश आय़ा. पुलिस का कहना है कि शुरुआती दौर में आग एक हिस्से तक सीमित थी, लेकिन इसने कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को आगोश में ले लिया. इमारत के निचले हिस्सों से कई सारे जले शवों को बाहर लाया गया. पुलिस को घायलों को अस्पताल तक ले जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वहां सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हुए थे.
आपात सेवाओं के कर्मी 5वीं और छठवीं फ्लोर पर लगी आग को बुझाने के लिए जूझते दिखे. इस कारखाने में फ्रूट जूस और कैंडी बनाई जाती थी. खबरों के मुताबिक, अग्निशमन कर्मियों ने इमारत की छत से करीब 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अग्निशमन बल के प्रवक्ता देबाशीष बर्धन ने कहा कि आग जैसे ही काबू में आ जाएगी, वैसे ही तलाशी का अभियान छेड़ा जाएगा. तभी मरने वालों की वास्तविक संख्या का पता लगाया जा सकता है.
ढाका अग्निशमन विभाग के प्रमुख दीनू मोनी शर्मा ने कहा कि कारखाने के अंदर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल और प्लास्टिक जमा किया गया था, जिससे आग तेजी से भड़की. आग से बच निकले एक कर्मी मोहम्मद सैफुल ने कहा कि अभी भी अंदर तमाम लोग फंसे हुए हैं. इनकी संख्या 50 तक होने का दावा किया जा रहा है. कुछ लोगों ने तीसरी फ्लोर पर सीढ़ियों के दरवाजे बंद होने का खुलासा भी किया.