गाजा सहायता वितरण केंद्र के पास हुए हमले में 30 की मौत, इजरायल पर लगा आरोप

गाजा में बीते कुछ दिनों में इस तरह के कई हमले हुए हैं. इन हमलों में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गाजा पट्टी पर हुए एक बड़े हमले में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हमला गाजा में चल रहे सहायता वितरण केंद्र के पास हुआ है. इस घटना में 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है. गाजा पर इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया जा रहा है. हालांकि, किसी ने भी इस हमले की अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में गाजा में हालात औऱ खराब हो चुके हैं. बीते कुछ दिनों में हुए हमलों में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इजरायल की सेना ने पूरे शहर को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया था.द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार हवाई हमलों में 60 से अधिक लोग मारे गए थे. इजरायल के वित्त मंत्री, बेजेलेल स्मोट्रिच ने कहा कि इजरायल की सेना फिलिस्तीनी गाजा के अवशेषों को मिटा देगी.

बीते वीकेंड (शनिवार-रविवार) में भारी बमबारी में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए.गाजा नागरिक सुरक्षा का कहना है कि सोमवार को इजरायली हमलों में 91 लोग मारे गए. हमलों में गाजा पट्टी के क्षतिग्रस्त अस्पतालों को भी निशाना बनाया, जिससे गाजा के अंदर युद्ध से मरने वालों की कुल संख्या 53,486 हो गई, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Women Reservation: महिला आरक्षण में Domicile लागू होने पर बिहार की लड़कियों ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article