अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 3 की मौत, पैदल भागता नजर आया संदिग्ध

मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को गोलियां चलाई गईं, जिसमें तीन की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी की घटना के बाद संदिग्‍ध पैदल भागता हुआ नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमेरिका के मिशिगन में गोलीबारी की घटना सामने आई है. पूर्वी लांसिंग में स्थित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को गोलियां चलाई गईं, जिसमें तीन की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी की घटना के बाद संदिग्‍ध पैदल भागता हुआ नजर आया. गोलीबारी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन यूनिवर्सिटी सिक्‍योरिटी ने ट्विटर पर कहा कि बर्क हॉल के नाम से प्रसिद्ध एक शैक्षणिक इमारत और आईएम ईस्ट एथलेटिक सुविधा के पास दो स्थानों पर गोलीबारी की गई है.

मिशिगन राज्य की राजधानी लैंसिंग के उत्तर-पश्चिम में लगभग 90 मील की दूरी पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है. इस बात की जानकारी ईस्ट लैंसिंग पुलिस ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि है कि संदिग्ध एक कम उम्र का लड़का है और उसने मास्क पहन रखा है. वह पैदल ही जाता हुआ दिखाई दिया है. घटना के चलते यूनिवर्सिटी में सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Republic Day: President Droupadi Murmu ने कर्तव्य पथ पर फहराया तिरंगा, दी गई 21 तोपों की सलामी