अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में कार दुर्घटना में 24 वर्षीय भारतीय की मौत

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह जोशी के परिवार और स्थानीय समुदाय के नेताओं के संपर्क में है. जोशी के शव को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोशी ने पिछले साल स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी.
पेंसिल्वेनिया:

अमेरिकी के पेंसिल्वेनिया राज्य में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय एक भारतीय पेशेवर की मौत हो गई. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शनिवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. दूतावास ने युवक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 21 मार्च को पेंसिल्वेनिया में एक दुखद कार दुर्घटना में अर्शिया जोशी की मौत हो गई. जोशी ने पिछले साल स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी.

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह जोशी के परिवार और स्थानीय समुदाय के नेताओं के संपर्क में है.

उसने मृतक के बारे में अधिक जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘जोशी के शव को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.''

गैर-लाभकारी संगठन ‘टीम एड' जोशी के शव को उसके परिवार के पास दिल्ली भेजने में सहायता कर रहा है.

ये भी पढ़ें-  खुशमिजाज देशों की लिस्ट में सबसे आगे रहा फिनलैंड, टॉप 20 में नहीं है अमेरिका और जर्मनी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari