Pakistan : अमेरिकी Vlogger सामूहिक बलात्कार का हुई शिकार, दो संदिग्ध गिरफ्तार

पीड़िता अपने सोशल मीडिया (Social Media) दोस्तों मुज़मिल सिप्रा और अज़ान खोसा के साथ एक व्लॉग (Vlog) बनाने के लिए कराची (Karachi) से फोर्ट मुनरो (Fort Monroe) आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pakistan में दोस्तों संग घूमने गई 21 साल की अमेरिकी व्लॉगर सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में दो लोगों ने 21 वर्षीय अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. सीबीएस न्यूज़ के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने कम से कम दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से 500 किलोमीटर दूर डेरा गाजी खान जिले के हिल स्टेशन 'फोर्ट मुनरो' के एक होटल में 17 जुलाई को हुई, जब पीड़िता अपने सोशल मीडिया दोस्तों मुज़मिल सिप्रा और अज़ान खोसा के साथ एक व्लॉग (Vlog) बनाने के लिए उस जगह का दौरा कर रही थी.

फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक पाकिस्तान के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज ने पंजाब के इंस्पेक्टर जनरल से फोर्ट मुनरो के इस हादसे पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने पंजाब पुलिस चीफ को निजी तौर पर मामले को देखने को कहा है,  

डीजी खान के उपायुक्त अनवर बरियार के अनुसार अमेरिकी लड़की अपने सोशल मीडिया मित्र मुजमल सिप्रा के निमंत्रण पर कराची से फोर्ट मुनरो आई थी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में पर्यटक वीजा पर आई महिला पिछले सात महीने से देश में रह रही थी.

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Iran Protests: सुलग रहा ईरान, Trump-Khamenei आमने-सामने | Bharat Ki Baat Batata Hoon