साउथ अफ्रीका की बार में 21 स्टूडेंट्स मृत पाए गए, मौत की वजह साफ नहीं

शवों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. अधिकारियों ने भगदड़ के कारण से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शवों के परीक्षण के बाद पता चलेगा कि मौतों की वजह जहर भी है या नहीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दक्षिण अफ्रीका की बार में 21 युवा मिले मृत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के शहर टैवर्न में 21 किशोरों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. इन किशोरों में सबसे कम उम्र का युवक 13 साल का था. बताया जा रहा है कि ये युवक क्लब में नाइट आउट के लिए निकले थे. प्रांतीय अधिकारियों ने कहा कि माना जाता है कि कई छात्र शनिवार की रात हाई-स्कूल की परीक्षा समाप्त होने का जश्न मना रहे थे.

शवों पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. अधिकारियों ने भगदड़ के कारण से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शवों के परीक्षण के बाद पता चलेगा कि मौतों की वजह जहर भी है या नहीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एएफपी के संवाददाता के मुताबिक- जिन माता-पिता के बच्चे लापता हुए थे, वे पूर्वी लंदन शहर की उस बार के आगे इकट्ठे थे. वहां वाहनों में शवों को रखा हुआ था. वरिष्ठ अधिकारी दक्षिणी शहर के लिए रवाना हो गए हैं. उनमें मंत्री भीकी सेले भी शामिल थे, जो शव गृह से बाहर निकलने के बाद रो पड़े.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नासा ने अमेरिका के बाहर पहली बार किसी कॉमर्शियल साइट से किया रॉकेट लांच

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ये एक भयानक दृश्य है. वे बहुत छोटे हैं. जब आपको बताया जाता है कि वे 13 या 14 साल के हैं और आप उन्हें ऐसे देखते हैं तो टूट जाते हैं. बार में 18 से अधिक उम्र के लोगों के शराब पीने की अनुमति है, लेकिन सुरक्षा नियम और शराब पीने की उम्र के कानून हमेशा लागू नहीं होते. एक 17 वर्षीय लड़की के माता-पिता ने कहा, "हमारा एक बच्ची थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई."

Advertisement

शवगृह के बाहर अपने पति के बगल में खड़ी दुखी मां नतोम्बिज़ोंके मगंगला ने कहा कि हमारा बच्चा, हमें नहीं पता था कि वह मरने जा रहा था. वो बहुत विनम्र था. जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने साथ ही इस बात पर चिंता भी जताई कि ऐसे स्थान पर इन बच्चों को क्यों इकट्ठा किया गया जहां 18 साल से ऊपर के लोगों को जाना चाहिए.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में भीषण गर्मी का प्रकोप | Heat Wave | Summer | NDTV India