बांग्लादेश में मतदान से पहले 14 मतदान केंद्रों, 2 स्कूलों में लगाई गई आग: रिपोर्ट

इससे पहले, गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग घटनाओं में फेनी और राजशाही में कम से कम पांच स्कूलों को आग लगा दी गई थी, जिन्हें रविवार को मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाना था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नवीनतम आगजनी हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 
ढाका:

बांग्लादेश  में आम चुनाव से पहले शुक्रवार शाम और शनिवार तड़के के बीच 10 जिलों में कम से कम 14 मतदान केंद्रों और दो स्कूलों में आग लगा दी गई. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शेख सुंदर मास्टरपारा प्राइमरी स्कूल नामक केंद्र में शनिवार रात करीब 10 बजे आग लगा दी गई.  नवीनतम आगजनी हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

इससे पहले, गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक अलग-अलग घटनाओं में फेनी और राजशाही में कम से कम पांच स्कूलों को आग लगा दी गई थी, जिन्हें रविवार को मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाना था.

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने तड़के लगभग साढ़े चार बजे चटगांव के पटेंगा ईपीजेड क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में आग लगा दी. सीएमपी पत्तन प्रभाग की उपायुक्त शकीला सुल्ताना ने समाचार पत्र ‘द डेली स्टार' को बताया, ‘‘असामाजिक तत्वों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक के कमरे में आग लगा दी. कमरे में रखी नई किताबें जल गईं.''

अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर शहर में मतदान केंद्र के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे एक अन्य स्कूल में भी आग लगने की सूचना मिली.

गाजीपुर अग्निशमन सेवा के उप सहायक निदेशक अब्दुल्ला-अल-अरेफिन ने बताया कि आगजनी करने वालों ने पूर्वी चंदना सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय कक्ष में एक अलमारी में कथित तौर पर आग लगा दी, जिससे उसमें रखी किताबें और दस्तावेज नष्ट हो गये.

बता दें बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं, जिसमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अनुपस्थिति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की उम्मीद है. विपक्षी दल बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है और ‘‘अवैध सरकार'' के खिलाफ 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. (भाषा इनपुट के साथ).

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार