अमेरिका में सशस्त्र गतिरोध के बाद 11 लोग हिरासत में लिए गए

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों में दो लोग वे शामिल हैं जिन्हें शनिवार को पहले गिरफ्तार किया गया था. गतिरोध शुरू होने पर कुछ इलाकों में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमेरिका की मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने अब तक 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)
वेकफील्ड (अमेरिका):

अमेरिका की मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने कहा कि शनिवार को हथियारों से लैस लोगों के एक समूह और पुलिस के बीच गतिरोध खत्म हो गया है तथा अब तक 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों में दो लोग वे शामिल हैं जिन्हें शनिवार को पहले गिरफ्तार किया गया था. गतिरोध शुरू होने पर कुछ इलाकों में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी करना पड़ा. पुलिस ने बताया कि दो संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन इनका गतिरोध से कोई लेना-देना नहीं है. इन्हें पहले की स्थिति की वजह से अस्पताल भेजा गया है. मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस ने कहा कि 11 संदिग्धों को एक घंटे के गतिरोध के बाद हिरासत में ले लिया गया, जिसके कारण अंतरराज्यीय मार्ग 95 को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया था.

अमेरिका ने पाकिस्तान को बाल सैनिकों को भर्ती करने वाले देशों की सूची में डाला

अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गतिरोध आज तड़के शुरू हुआ, जब पुलिस ने अंतरराज्यीय राजमार्ग इंटरस्टेट 95 पर दो कारों की गति कम होते और उन्हें सड़क किनारे खड़ी होते देखा. दोनों कारों की लाल बत्ती जल रही थी. मास स्टेट पुलिस कर्नल क्रिस्टोफर मैसन ने कहा कि सैनिकों जैसी पोशाक पहने आठ से 10 लोग बंदूक और पिस्तौल के साथ थे. पुलिस ने कहा, ‘‘संदिग्ध लोगों ने अपने हथियार सौंपने और अधिकारियों के आदेश का पालन करने से इनकार करते हुए दावा किया कि वे एक ऐसे समूह से हैं जो कानून को नहीं मानता है.'' इस गतिरोध के चलते वेकफील्ड में ‘इंटरस्टेट-95' राजमार्ग के एक हिस्से को बंद करना पड़ा, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी