कांगो में अफ्रीकी म्यूजिक स्टार फॉली इपुपा के कॉन्सर्ट में मची भगदड़, 11 लोगों की मौत

किंशासा (Kinshasa) में स्टेडियम में अफ्रीका के प्रमुख संगीतकार फाली इपुपा का संगीत कार्यक्रम हो रहा था. इसी दौरान भगदड़ मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अफ्रीकी म्यूजिक स्टार फॉली इपुपा के कॉन्सर्ट में भगदड़ से 11 लोगों की मौत. (प्रतीकात्मक फोटो)
किंशासा:

कांगो (Congo) लोकतांत्रिक गणराज्य के किंशासा (Kinshasa) में खचाखच भरे स्टेडियम में रविवार को भगदड़ के बाद दो पुलिस अधिकारियों सहित 11 लोगों की मौत (Death) हो गई. भगदड़ में सैकड़ों लोगों के घायस होने की खबर है. स्टेडियम में 80,000 से अधिक लोगों से खचाखच भरा था.अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान भीड़ वीआईपी और आरक्षित लोगों के बैठने के स्थान पर जबरन घुसने लगी तो अनियमितता फैल गई.

इसके बाद एक दम से भगदड़ मच गई. जिस स्टेडियम में भीड़ जमा हुई थी वहां अफ्रीका के प्रमुख संगीतकार, 44 वर्षीय फाली इपुपा का एक विशाल संगीत कार्यक्रम हो रहा था. हालांकि अराजक भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों ने स्टेडियम के बाहर आंसू गैस के गोले छोड़े.एक अन्य घटना में सोल के इटावोन में शनिवार को भीड़ की चपेट में आने से 14 देशों के कम से कम 26 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई थी, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने जांच के आदेश दिये हैं. यून ने रविवार को एक टेलीविजन बयान में कहा, "हमारे पास आंतरिक और सुरक्षा मंत्रालय जैसे प्रासंगिक मंत्रालय न केवल हेलोवीन कार्यक्रमों के लिए बल्कि स्थानीय त्योहारों के लिए भी आपातकालीन निरीक्षण करेंगे और उन्हें अच्छी तरह से प्रबंधित करेंगे ताकि वे व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किए जा सकें. नाइटलाइफ के लिए लोकप्रिय मध्य सियोल के इटावोन में कम से कम 1,00,000 लोग हैलोवीन पार्टी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :

गुजरात हादसा : मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 90 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
Topics mentioned in this article