Pakistan : 10 नाबालिग लड़के बने मदरसा शिक्षक की हवस का शिकार, कुकर्म के बाद दी थी जान से मारने की धमकी

पुलिस के पास दर्ज हुई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बशीर मदरसे के बच्चों को जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया और उनसे कुकर्म किया. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पीड़ितों ने बयान में कहा कि आरोपी ने कुकर्म करने के बाद कहा कि यदि उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ बताया, तो वह उन्हें जान से मार देगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pakistan के मदरसे में नाबालिग लड़कों के साथ हुआ कुकर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लाहौर:

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत में कम से कम 10 नाबालिग छात्रों (Minor Students) से कुकर्म के आरोप में बुधवार को मदरसे के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. संबंधित पुलिस अधिकारी अख्तर फारूक ने बुधवार को कहा कि लाहौर (Lahore) से लगभग 500 किलोमीटर दूर सादिकाबाद रहीम यार खान के ‘भुट्टा वहां' इलाके में आरोपी कारी बशीर ने बीते दो महीने के दौरान लड़कों से कुकर्म करने की बात स्वीकार की है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. 

मदरसे के छात्रों के अभिभावकों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बशीर उनके बच्चों को जबरदस्ती मदरसे में अपने कमरे में ले गया और उनसे कुकर्म किया.

पुलिस ने चिकित्सा जांच के लिए चार पीड़ितों को एक अस्पताल भेजा है.

फारूक ने कहा, ''हमने अन्य छात्रों से अनुरोध किया है कि यदि उनका भी यौन शोषण किया गया है, तो वे पुलिस को बताएं.''

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पीड़ितों ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने कुकर्म करने के बाद कहा कि यदि उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ बताया, तो वह उन्हें जान से मार देगा.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पीड़ितों की संख्या 10 से अधिक हो सकती है. आगे की जांच के लिए बशीर को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे
Topics mentioned in this article