प्रतीकात्मक फोटो.
मास्को:
चेचन नेता रमजान कादिरोव ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में रूस के लिए लड़ने के लिए एक हजार चेचन स्वयंसेवक जा रहे हैं. वे रास्ते में हैं.
रमजान कादिरोव, जिनके सुरक्षा बलों पर कई दुर्व्यवहारों का आरोप लगाया गया है, ने टेलीग्राम पर कहा कि उनके एक रिश्तेदार आप्टी अलाउद्दीनोव, "चेचन गणराज्य के एक हजार स्वयंसेवकों का नेतृत्व कर रहे हैं, जो यूक्रेन के असैन्यीकरण और विसैन्यीकरण के विशेष अभियान में भाग लेने के लिए जा रहे हैं."
Featured Video Of The Day
Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya