विज्ञापन

Mrs Movie: बॉलीवुड में बना साउथ की फिल्म का रीमेक, ओटीटी पर तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, आपने देखी क्या?

Mrs Movie: सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. हर कोई इस फिल्म का दीवाना हो गया है.

Mrs Movie: बॉलीवुड में बना साउथ की फिल्म का रीमेक, ओटीटी पर तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड, आपने देखी क्या?
Mrs Movie: मिसेज को मिले व्यूज के बाद सान्या मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर कहा शुक्रिया
नई दिल्ली:

दंगल फेम सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 7 फरवरी को रिलीज हुई है. सान्या की एक्टिंग फिल्म में इतनी पसंद की गई है कि हर कोई उनका फैन हो गया है. सान्या की मिसेज को जी5 पर रिलीज किया गया है. फिल्म में एक हाउसवाइफ की स्टोरी दिखाई गई है जो कैसे अपने सपने को छोड़कर घर के काम में लग जाती है. इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है. जिसके लिए सान्या ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

सान्या ने शेयर किया पोस्ट

सान्या मल्होत्रा ने फिल्म से अपना एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मेरा दिल बहुत भर गया है. उन सभी को, जिन्होंने मिसेज को देखा है, ऋचा के लिए महसूस किया है और उसकी यात्रा को अपनाया है. मेरे दिल की गहराइयों से धन्यवाद. आपका प्यार, संदेश और सपोर्ट जबरदस्त रहा है और मैं आप में से हर किसी के लिए बहुत आभारी हूं.  नंबर्स झूठ नहीं बोलते, वही देख रही हूं. पोस्ट में सान्या हाथ जोड़कर खड़ी हुई हैं. उनके पोस्टर पर लिखा है- 250 मिलियन वॉच टाइम.

फैंस हुए दीवाने

सान्या की इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शानदार फिल्म. वहीं दूसरे ने लिखा- सुपर से भी ऊपर फिल्म. एक फैन ने लिखा- सुपर्ब परफॉर्मेंस, लवड् इट. बता दें मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है. मलयालम फिल्म में निमिषा सजयन लीड रोल में नजर आईं थीं. 2023 में द ग्रेट इंडियन किचन का तमिल रीमेक भी बना था. जिसमें ऐश्वर्या राजेश अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं.

मिसेज को सान्या मल्होत्रा की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जा रहा है. इस फिल्म में उनके साथ निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह,अपर्णा घोषाल समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. मिसेज को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: