VIRAL VIDEO: हैदराबाद बारिश में तैरती बिरयानी, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए दिलचस्प प्रतिक्रिया

हैदराबाद की अपनी पहचान वहीं की एक खास पकवान को लेकर है. और ये खास पकवान है -- बिरयानी. बहरहाल, बीते रविवार को एक वीडियो देखने के बाद हैदराबाद के बिरयानी-प्रेमियों का दिल टूट गया.  इस वीडियो में दो बर्तन हैदराबाद में एक भारी बाढ़ वाली गली में तैरते हुए दिखाई दे रहे थे. इन दोनों बर्तन में जायकेदार बिरयानी थी..

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
हैदराबाद:

हैदराबाद की अपनी एक खास पहचान वहीं की एक खास पकवान को लेकर है. और ये खास पकवान है -- बिरयानी. बहरहाल, बीते रविवार को एक वीडियो देखने के बाद हैदराबाद  के बिरयानी-प्रेमियों का दिल टूट गया.  इस वीडियो में दो बर्तन हैदराबाद में एक भारी बाढ़ वाली गली में तैरते हुए दिखाई दे रहे थे. इन दोनों बर्तन में जायकेदार  बिरयानी थी.   हैदराबाद के नवाब साहब कुंता इलाके में 'अदिबा होटल'  नाम के एख मशहूर होटल के सामने इसे फिल्माया गया. वीडियो में एक भूरे रंग के बर्तन के ऊपर एक काला बर्तन दिखाई देता है जो बाढ़ के पानी में तैरते हुए रेस्तरां से दूर जा रहा है. 

ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'किसीको जब अपना बिरयानी ऑर्डर नहीं मिला होगा तो वो निस्संदेह ही खुश होगा. तो एक दूसरे यूजर ने जवाब दिया, 'और जब यह किसी के घर पहुंचेगा तो वो बहुत ही खुश होगा.” 

Advertisement

लोगों ने वीडियो देखकर काफी जोश-खरोश के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा,”, "क्या यह होम डिलीवरी का नवीनतम तरीका है?" एक अन्य यूजर ने इसे 'द ग्रेट एस्केप' करार दिया. 

Advertisement

तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. हैदराबाद से होकर बहने वाली मुसी नदी भी पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने उफान पर थी. हैदराबाद का कैचमेंट इलाका पानी में डूब गया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article