VIDEO : कार स्टंट जानलेवा हो जाता अगर ड्राइवर रेलिंग से न टकराया होता

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक कार खतरनाक तरीके से पहले डिवाइडर पर कूद गया और फिर रेलिंग से टकरा गया. दुरघटनाग्रस्त कार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इन रोमांचक क्षणों को कैमरे में कैद किया एक व्यक्ति ने जो इस कार के पीछे सफेद कार में आ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्टंट करने वाला ड्राइवर अमृतसर का रहने वाला बताया जा रहा है.
सोलन:

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक कार खतरनाक तरीके से पहले डिवाइडर पर कूद गया और फिर रेलिंग से टकरा गया. दुरघटनाग्रस्त कार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इन रोमांचक क्षणों को कैमरे में कैद किया एक व्यक्ति ने जो इस कार के पीछे पीछे सफेद कार में आ रहा था. उसीके रिकार्डिंग को समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया है.

यह घटना तब हुई जब अमृतसर के एक निवासी ने सोलन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग(NH-5) पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आचानक ही स्टंट करने की कोशिश करने लगा. वीडियो में सामने का एक दरवाजा खोलकर चालक तेज गति से जा रहा है.  कुछ लापरवाही से लिए गए घुमावदार मोड़ के बाद अचानक ही चालक ने नियंत्रण खो दिया और फिर एक डिवाइडर से टकरा गया. रुकने से पहले कार सड़क के किनारे लगी रेलिंग से भी टकरा गई. 

एएनआई के अनुसार, दुर्घटना के बाद चालक को किसी तरह की चोट नही आई है. लेकिन इस जोखिम स्टंट के बाद उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. धरमपुर थाने में आईपीसी की धारा 279 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

इस वीडियो को कई टिप्पणियां मिली हैं जिसमें ड्राइवर की खुद की और साथ ही अन्य यात्रियों की जान को खतरे में डालने के लिए आलोचना की गई है. जहां एक यूजर ने इस तरह की हरकत करने के लिए ड्राइवर की निंदा की, वहीं दूसरे ने कहा कि वह ‘फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म का ‘विन डीजल' का किरदार निभाने की कोशिश कर रहा था.

"न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे राहगीरों के लिए भी खतरा है!" एक यूजर ने लिखा. एक दूसरे ने कहा,”एक स्टंट करने के इस अति मूर्खतापूर्ण फैसले से वह इतने निर्दोष लोगों की जान ले सकता था." “लोगों को सीखना चाहिए कि जल्दबाजी में गाड़ी चलाने और स्टंट करने से क्या हो सकता है. सौभाग्य से, चालक का बाहर निकलना सुरक्षित था!” तीसरे यूजर ने कहा.

Featured Video Of The Day
Vijay Shah, Ram Gopal Yadav की Colonel Sophia Qureshi और Vyomika Singh पर अभद्र टिप्पणी क्यों?
Topics mentioned in this article