वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्‍ड जीतने वाली एथलीट दुती चंद से खास बातचीत

  • 2:50
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2019
इटली के नेपोलि में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स से 150 सदस्यों का बड़ा दल भारत लौटा तो चैंपियन दुती चंद सबसे अलग नज़र आईं. दुती ने नेपोलि में ग्लोबल लेवल पर गोल्ड जीतकर भारत के लिए इतिहास कायम किया लेकिन उनकी नज़र अब और बड़े लक्ष्य टोक्यो ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफ़ाई करने पर टिकी गई हैं. दुती चंद ने NDTV से खास बात की.

संबंधित वीडियो