एनडीटीवी (NDTV) की स्पेशल यूथ कॉन्क्लेव ‘NDTV युवा’ में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), अमित पंघल (बॉक्सर), दुती चंद (एथलीट), नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रोअर) और विनेश फोगाट (रेसलर) 'एशियाड के नए सितारों की धूम' सत्र में आए और इस सत्र का संचालन अफशां अंजुम ने किया. अभिषेक बच्चन ने खिलाड़ियों और उनके संघर्ष के बारे में बताया. अभिषेक बच्चन ने माना कि अगर खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय हर तरह की सुविधाएं दी जाएं तो वे खेल के मैदान में चमत्कार कर सकते हैं. वहीं, एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने कहा कि मेरे लिए सम्मान की बात थी कि मैं भारत के लिए ध्वजवाहक बना. सोच रहा था कि पदक जीतना है और अच्छे प्रदर्शन के दम पर ऐसा करने में सफल रहा.