भारतीय युवाओं को हर सप्ताह कम से कम 70 घंटे काम करना चाहिए. यानी अगर हर दिन की बात करें तो युवाओं को रोजाना 10 घंटे काम करने की जरूरत है. यह बयान दिया है Infosys के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति ने. उन्होंने यह बात एक पॉडकास्ट कार्यक्रम 'The Record' के दौरान कही. उन्होंने इस बातचीत के दौरान दूसरे विश्व युद्ध का भी हवाला दिया है. 70 घंटे काम को लेकर क्या सोचते हैं उद्यमी, युवा और अधिकारी?